क्रिकेट के मैदान पर फिर से वापसी करेंगे सिक्सर किंग युवराज सिंह! कहा- सब ऊपर वाले का लिखा है

By अंकित सिंह | Nov 02, 2021

भले ही टी 20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। लेकिन क्रिकेट फैंस अपने स्टार क्रिकेटरों को सर आंखों पर बिठा कर रखते हैं। इन सबके बीच दिग्गज क्रिकेटर और भारतीय टीम के 2 बार के विश्व विजेता सदस्य युवराज सिंह ने एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी के संकेत देते हुए सभी को चौंका दिया है। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई अपनी आक्रमक शतकीय पारी के वीडियो को साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें उनके वापसी के संकेत दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह फरवरी तक क्रिकेट के मैदान पर उतर सकते हैं। लेकिन अब तक यह नहीं बताया गया है कि वह किस टूर्नामेंट टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: जोधपुर के रशीद अब्दुल को भारी पड़ा पाकिस्तानी प्रेम, सलाखों के पीछे गुजारनी पड़ रही हैं रातें


जिस पारी का युवराज ने वीडियो साझा किया है वह उन्होंने कटक के मैदान पर 2017 में खेला था। युवराज ने 127 गेंदों पर 21 चौके और तीन छक्कों की मदद से 150 रन बनाए थे। यह शतक युवराज सिंह के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि यह उनका आखिरी शतक है। अपनी वापसी का संकेत देते हुए वनडे विश्वकप 2011 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा के तकदीर भगवान तय करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं जनता की मांग पर फरवरी में फिर से पिच पर वापसी करूंगा। इस अहसास से बेहतर और कुछ नहीं हो सकती। आपके प्यार और शुभकामनाओं लिए शुक्रिया। ये मेरे लिए काफी मायने रखता है। हमेशा समर्थन करते रहें। भारतीय टीम हमारी टीम है और यही एक सच्चे प्रशंसक की निशानी होती है कि वह मुश्किल समय में भी टीम का साथ देता है।

 

इसे भी पढ़ें: बर्थडे ब्वॉय ईश सोढ़ी ने कोहली को फिर बनाया अपना शिकार, टी20 में तीसरी बार चटकाया विकेट


आपको बता दें कि टी20 विश्व कप 2007 और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप विजेता टीम के नायक रहे युवराज ने 2019 में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। 2007 के टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज की खेली गई उस पारी को कोई भी क्रिकेट फैन नहीं भूल सकता जिसमें उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 1 ओवर में डाले गए छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे। सन्यास के बाद भी युवराज ने कुछ टूर्नामेंट खेल जिसमें ग्लोबल T20 लीग और रोड सेफ्टी लीग शामिल है। बताया जा रहा है कि युवराज एक बार फिर से रोड सेफ्टी सीरीज 2022 में भी खेलेंगे। युवराज की इस घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर यह खूब ट्रेंड कर रहा है। आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद से ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई प्रशंसक फिर से उन्हें और महेंद्र सिंह धोनी को फिर राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की मांग कर रहे है। 

 

प्रमुख खबरें

IPL 2025: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

IPL 2025: सस्ते में निपटे ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स ने महज 4.2 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा