मथुरा में आगरा के छह युवक डूबे, तीन की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2017

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार को बलदेव क्षेत्र में यमुना स्नान करने पहुंचे आगरा के छह युवक गहरे पानी में डूब गए जिनमें से तीन को वहां मौजूद गोताखोरों ने बचा लिया। लेकिन उनके तीन अन्य साथियों को नहीं बचाया जा सका। महावन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आगरा के शाहगंज क्षेत्र के नगला पृथ्वीनाथ निवासी भूरा पुत्र सुरेश, अमित पुत्र मुकेश, जगदीश उर्फ डब्बू पुत्र राजू आदि अपने तीन अन्य मित्रों के साथ तीन बाइकों पर सवार होकर यमुना किनारे बने सेहत गांव के पास कैलाश पुल के नजदीक स्नान के लिए पहुंचे थे।

 

उन्होंने बताया कि यमुना में उतरने के बाद ये सभी गहरे पानी वाले क्षेत्र में चले गए। इन्हें डूबता देखकर गोताखोरों ने उनमें से तीन को तो निकाल लिया, किंतु भूरा, अमित, जगदीश उर्फ डब्बू को जब तक निकाला गया, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने सभी मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे ताइवान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे वेन-जे, हो सकती है 28 साल की जेल

Health Tips: इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए आंवला, सेहत पर होगा बुरा असर

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल