मध्य प्रदेश के रतलाम में अलग-अलग कारणों से छ: लोगों की मौत, पुलिस ने मर्ग किया कायम

By दिनेश शुक्ल | Dec 10, 2020

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दुर्घटना, डूबने व जहर खाने जैसे अलग-अलग कारणों से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, सरवन थाना अंतर्गत गांव लुणी में गत दिवस तालाब केे अंदर बने कुएं में डूबने से गांव के 40 वर्षीय संतु पुत्र रामा मईड़ा की मृत्यु हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल में थाने पहुंची महिला की साड़ी खींची,मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया

वहीं गांव बंजला निवासी 45 वर्षीय नानुराम पुत्र रुपजी निनामा की गत दिवस गांव के पास भुरीगार वाली नदी में डूबने से मृत्यु हो गई। इसी तरह जावरा शहर थाना अंतर्गत नासिरगंज निवासी 28 वर्षीय राहुल उर्फ लाला पुत्र भंवरलाल चौहान ने अज्ञात कारणों के चलतेे फांसी लगा लगी।

 

इसे भी पढ़ें: राजगढ़ में चूने से भरा कंटेनर नाले में गिरा, क्लीनर की मौत चालक पर केस दर्ज

वहीं, रिंगनोद थाना अंतर्गत गांव बिनोली निवासी 55 वर्षीय अनुुसूईया बाई पत्नी बद्रीलाल बलाई ने अज्ञात कारणों के चलतेे जहर खा लिया, जिससे गत दिवस उसकी मौत हो गई। आलोट थाना अंतर्गत गांव बर्डियागोयल निवासी मोतीनाथ (60) पुत्र चंपानाथ वर्ष की दुर्घटना में चोट लगने के कारण मौत हो गई। सरवन थाना पुलिस केे अनुसार ग्राम सलवानिया में हुई दुर्घटना के कारण चोट लगने पर 30 वर्षीय राजू पुत्र मांगीलाल को अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।   

प्रमुख खबरें

संकल्प न लेने का संकल्प (व्यंग्य)

वायनाड पुनर्वास योजना को केरल कैबिनेट ने दिया अंतिम रूप, घरों और आजीविका को बहाल करना इसका उद्देश्य

जाने माने कार्टूनिस्ट हरीश चंद्र शुक्ला ‘काक’ का निधन

Winter में गाजर जूस पीने से मिलते हैं गजब के फायदे, स्किन होती है हेल्दी