अंकिता हत्याकांड की जांच करेगी SIT, सीएम धामी ने दिए आदेश, हत्या के मामले में भाजपा नेता का बेटा गिरफ्तार | Ankita Bhandari Murder Case

By रेनू तिवारी | Sep 24, 2022

उत्तराखंड में  लापता महिला अंकिता भंडारी का शव ध्वस्त रिसॉर्ट के पास मिला। हत्या के शक में भाजपा नेता के बेटे को उनके रिसॉर्ट में काम करने वाली 19 वर्षीय महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में सीएम धामी ने एसआईटी जांच के आदेश दे दिए हैं। 18 सितंबर को लापता हुई महिला का शव शनिवार को रिसॉर्ट परिसर के पास मिला था। आरोपियों ने कबूल किया था कि निजी विवाद के बाद उन्होंने उसे रिजॉर्ट के पास एक नहर में धकेल दिया था।19 वर्षीय की मौत पर गुस्से के बीच राज्य प्रशासन ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को शव की तलाश के लिए लगाया था। पुलिस ने राज्य सरकार से शव को खोजने में मदद के लिए गंगा नदी पर स्थित पशुलोक बैराज खोलने के लिए भी कहा था। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्वीट में कहा कि एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जिसके नेतृत्व में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजीपी) रेणुका देवी हत्या के मामले की जांच करेंगी। सीएम धामी ने कहा, अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक पी रेणुका देवी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है और मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, आरोपी के अवैध रूप से बने रिजॉर्ट के खिलाफ बीती रात बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़ें: विक्रम दुरैस्वामी ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त के रूप में अपना कार्यभार संभाला 

अभिनव कुमार, सीएम के विशेष प्रधान सचिव ने कहा है कि अंकिता भंडारी की कथित तौर पर हत्या करने वाले पुलकित आर्य के स्वामित्व वाले ऋषिकेश के वनतारा रिज़ॉर्ट में सीएम पीएस धामी के आदेश पर विध्वंस चल रहा है। 

अंकिता भंडारी की हत्या की हत्या के आरोप में बीजेपी नेता का बेटा गिरफ्तार

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में एक रिजॉर्ट से पांच दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 19 वर्षीया अंकिता भंडारी की हत्या के आरोप में शुक्रवार को भाजपा नेता के रिजॉर्ट संचालक पुत्र और उसके दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। पौडी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता गंगा भोगपुर क्षेत्र में वनतारा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी और 19 सितंबर से लापता थी। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों-रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र बताया जा रहा है। विनोद आर्य पूर्व में दर्जाधारी राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। आर्य को उत्तराखंड माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के साथ राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: समुद्र क्षेत्र में सुरक्षा हिंद-प्रशांत के विकास व समृद्धि का आधार, क्वाड के विदेश मंत्रियों ने कहा 

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश 

 हांलांकि, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना को दुखद करार देते हुये इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। धामी ने कहा कि जिस किसी ने यह अपराध किया है, उसे कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह दुखद और जघन्य घटना है। पुलिस अपना काम कर रही है। ऐसे जघन्य अपराध करने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी। पीड़िता को न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।’’

आरोपी ने कबूला अपना गुनाह

पौड़ी के अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल ने को बताया कि अंकिता की गुमशुदगी के संबंध में राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मामला दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे लक्ष्मणझूला पुलिस को सौंपा गया जिसने 24 घंटे के अन्दर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सुयाल ने बताया कि पूछताछ में पहले तो आरोपी टाल मटोल करते रहे और पुलिस को भ्रमित करते रहे लेकिन सख्ती से पूछने पर उन्होंने अंकिता की हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंकने की बात स्वीकार कर ली। सुयाल ने बताया कि अंकिता से विवाद के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य आपदा प्रतिवादन बल की एक टीम को चीला नहर क्षेत्र में शव को खोजने के लिए भेजा गया है।

उधर, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने अशोक कुमार ने कहा कि प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या एवं साक्ष्य छिपाने की धाराएं जोड़ी गयी हैं क्योंकि अंकिता की हत्या करने के बाद उन्होंने स्वयं उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। इस बीच, मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों को प्रदेश के सभी रिजॉर्ट की जांच करने तथा अवैध बने या गैरकानूनी रूप से संचालित रिजॉर्ट के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रिजॉर्ट, होटल तथा अतिथि गृहों में काम करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली जाए तथा इस संबंध में शिकायतों पर कदम उठाए जाएं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स