Singham Again Advance Booking: क्या अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन भूल भुलैया 3 को टक्कर देगी?

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 29, 2024

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म आखिरकार, लंबे इंतजार के बाद निर्माताओं ने 28 अक्टूबर को अजय देवगन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है। हालांकि, स्क्रीन शेयरिंग की स्थिति पर गतिरोध के कारण पूरी तरह से एडवांस बुकिंग नहीं खोली गई है। 

सिंघम अगेन डे 1 एडवांस बुकिंग


बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित एक्शन कॉप ड्रामा घोषणा के केवल 24 घंटों में 11,72 लाख रुपये की कमाई करने में सफल रहे हैं। दरअसल, पूरे भारत में इसके 433 शो हैं और 3177 टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं। राज्य-वार संग्रह में मुंबई ₹5.98 लाख के साथ सबसे आगे है, इसके बाद दिल्ली ₹2.59 लाख के साथ है। चूंकि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं, इसलिए भारत में बॉक्स ऑफिस पर स्थायी प्रभाव छोड़ने के लिए फिल्म को दोगुनी या तिगुनी कमाई करनी होगी।


भूल भुलैया 3 की बिकीं इतनी टिकट


कार्तिक आर्यन की फिल्म की पहले दिन 17000 तक टिकटें बिक चुकी हैं। इस दौरान बुक माय शो पर दोनों फिल्मों का बज देखें, अभी भुल भुलैया 3 इस मामले में आगे है। आपको बता दें कि, भुल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दोनों फिल्में 2डी में रिलीज होगी। खबर सामने आई है कि सिंघम अगेन फिल्म को यूए सर्टिफिकेट से पास कर दिया गया है। 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार