सिंगर कनिका कपूर दूसरी बार करने जा रही हैं शादी, जानें कौन बनेगा 'बेबी डॉल' का दूल्हा?

By प्रिया मिश्रा | Mar 15, 2022

बेबी डॉल सॉन्ग से फेमस हुईं सिंगर कनिका कपूर बॉलीवुड की टॉप फीमेल सिंगर्स में से एक हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड मूवीज में सुपरहिट गानों में आवाज़ देकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कनिका काफी ग्लैमरस हैं और अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। खबरों की मानें तो कनिका जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कनिका की सगाई हो चुकी है और उनकी शादी लंदन के एक एनआरआई बिजनेसमैन गौतम से होने वाली है। आपको बता दें कि कनिका की यह दूसरी शादी होगी। उन्होंने पहले बिजनेसमैन राज चंडोक से शादी की थी। लेकिन दोनों का रिश्ता ज़्यादा दिन चल नहीं पाया था और साल 2012 में तलाक हो गया था।


ईटाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कनिका कपूर और गौतम की शादी इसी साल मई में लंदन में होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, कनिका और गौतम करीब एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और पिछले छह महीने से शादी के बारे में सोच रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनिका अपने टूर के दौरान ही गौतम से लंदन में मिली थीं। हालाँकि कनिका ने इस बारे में पुष्टि नहीं की है लेकिन पूरे मीडिया में कनिका की शादी के चर्चे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी ऐसा ही अनुमान लगा रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: आमिर खान ने किया खुलासा, बताया किस से मिला उन्हें बेस्ट बर्थडे गिफ्ट, कहा- मेरा प्यार बढ़ गया है उनके लिए


फिलहाल, कनिका ने इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। भले ही उन्होंने अपनी शादी के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है लेकिन अटकलें तेज हैं। हाल ही में उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में तीन सफल दौरे पूरे किए हैं: ह्यूस्टन, जर्सी और वाशिंगटन में। अभी दस और दौरे बाकी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: जल्द बज सकती है करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी की शहनाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं सगाई की तस्वीरें


शादी की खबर के बारे में पूछे जाने पर कनिका ने 'हाथ जोड़कर' और 'हैप्पी स्माइल' इमोजी के साथ जवाब दिया। उन्होंने आगे कहा, "कृप्या इंस्टाग्राम पर मेरे अपडेट देखें। मैंने यूएस-ह्यूस्टन, जर्सी और वाशिंगटन में तीन सफल दौरे पूरे किए। 10 और यात्राएं अभी बाकी हैं।" जब मीडिया ने उनसे उनकी शादी के बारे में सवाल पूछे तो कनिका ने कहा, "बहुत खेद है, कोई टिप्पणी नहीं।"

प्रमुख खबरें

Mahakumbh Alert: महाकुंभ के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, फेक वेबसाइट्स को लेकर पुलिस के किया सावधान

Los Angeles Fire: आग में खाक हुआ सुपरपावर अमेरिका, दो जंगलों की आग से 5000 इमारतें हुई नष्ट, अरबों डॉलर का हुआ नुकसान

बीपीआरडी देश की पुलिस को ‘स्मार्ट’ बलों में बदलने के लिए प्रतिबद्ध: शाह

Winter Effect: बढ़ती ठंड में छाया कोहरा, लाहौर से दिल्ली तक की सेटेलाइट इमेज कर देगी हैरान