Los Angeles Fire: आग में खाक हुआ सुपरपावर अमेरिका, दो जंगलों की आग से 5000 इमारतें हुई नष्ट, अरबों डॉलर का हुआ नुकसान

By रितिका कमठान | Jan 10, 2025

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में कई जंगल है, कहा आग लगी हुई है। इन शुष्क जंगलों में लगी आग की चपेट में पूरा लॉस एंजिलिस आया हुआ है। ये आग लगातार बढ़ती जा रही है। सबसे पहले ये आग पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगलों में लगी थी। इसके बाद ये आग आसपास के अन्य जंगलों तक फैल गई। इस आग के कारण अब कई रिहायशी इलाके तबाह हो गए है। इस आग को वजह से हॉलीवुड हिल्स समेत पूरे इलाके में 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। इस आग की घटना में मरने वालों का आंकड़ा सात पहुंच गया है। 

 

जानकारी के मुताबिक इस आग को कैलिफोर्निया की दूसरी सबसे बड़ी आग बताया जा रहा है, जो 2900 एकड़ में फैल गई है। इसका दायरा बढ़ रहा है। इस आग के कारण हॉलीवुड में हंगामा मचा हुआ है। इस आग के चपेट में कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज का घर आ सकता है जिसमें कमला हैरिस से लेकर पेरिस हिल्टन, जेमी ली कर्टिस, टॉम हैंक्स और मैंडी मूर शामिल है।

 

स्थानीय फायर डिपार्टमेंट की माने तो पैलिसेड्स के जंगलों में सबसे अधिक आग लगी है। इस आग के वजह से 2000 एकड़ का इलाका खाक में तब्दील हो गया है। इस आग का छह फीसदी हिस्सा बुझाया गया है। जंगल की बाकी आग पर काबू पाना अभी बाकी है। ये आग इतनी बड़ी है कि इसपर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को भी पानी की कमी हो गई है।

प्रमुख खबरें

फ्रेंड की Engagement में दिखना है सबसे स्टाइलिश, तो इन गाउन का जरुर स्टाइल करें

विराट-अनुष्का दोनों बच्चों संग पहुंचे वृंदावन, प्रेमानंद महाराज से भेंट कर लिया आशीर्वाद- Video

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई कैंपस में सुरक्षा

टेनिस सुपरस्टार Novak Djokovic का बड़ा दावा, कहा- मुझे खाने में दिया गया था जहर...