विक्की कौशल के बाद गायक अभिजीत सावंत कोरोना से संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2021

मुंबई। गायक अभिजीत सावंत ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी प्रशंसकों से एहतियात बरतने की अपील की। सावंत ने ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी साझा की। गायक सावंत (39)‘इंडियन आइडल’ के पहले सीजन के विजेता रह चुके हैं।सावंत ने ट्वीट में कहा, ‘‘ मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। सुरक्षित रहें, सभी एहतियात बरतें और मास्क पहनना न भूलें।’’

इसे भी पढ़ें: एनसीबी हिरासत में अभिनेता एजाज खान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

सोमवार को अभिनेता विकी कौशल और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी संक्रमित होने की जानकारी दी। ऐसी खबरें हैं कि ये दोनों साथ में ही फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। आमिर खान, अक्षय कुमार, गोविंदा, आलिया भट्ट, आर माधवन और गायक आदित्य नारायण समेत कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी संक्रमित होने की जानकारी दी है। मुंबई में रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 11,163 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद महानगर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,52,445 हो गई।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video