सिंगापुर के समलैंगिक व्यक्ति को सरोगेट बेटे को गोद लेने का अधिकार मिला

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2018

सिंगापुर के समलैंगिक व्यक्ति को सरोगेट बेटे को गोद लेने का अधिकार मिला

सिंगापुर। रुढिवादी सिंगापुर में अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए सोमवार को एक समलैंगिक व्यक्ति को अमेरिका में सरोगेसी (किराये की कोख) के जरिये जन्मे अपने बच्चे को गोद लेने को मंजूरी प्रदान की। सिंगापुर धनी राष्ट्र है और कई मायने में आधुनिक है लेकिन वहां समलैंगिकता की आलोचना होती है। यहां समलैंगिक विवाह को अनुमति नहीं है और कानून के तहत दो पुरुषों के बीच यौन संबंध अवैध है। यह कानून ब्रिटिश औपनिवेशिक काल से है लेकिन कभी-कभार ही यह कानून लागू किया जाता है।

यह भी पढ़ें- बुडापेस्ट में हजारों लोगों ने ‘दासता कानून’ के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

वर्तमान मामले में उक्त व्यक्ति, जिसके लंबे समय से दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध थे, ने पहले सिंगापुर में गोद लेने के बारे में जानकारी हासिल की लेकिन उसे बताया गया कि समलैंगिक दंपति को ऐसी अनुमति मिलने की संभावना नहीं है। उसने अमेरिका में एक सरोगेट मां की तलाश की जिसने दो लाख डॉलर में उसके बच्चे को जन्म देने पर सहमति जताई। सिंगापुर में सरोगेसी पर प्रतिबंध है। उसके बेटे का जन्म हुआ और अब वह पांच वर्ष का है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका के साथ UAE में एक और बैठक करेगा तालिबान

 

46 वर्षीय व्यक्ति अपने बेटे को सिंगापुर लेकर आया और उसे गोद लेने के लिए औपचारिक रूप से आवेदन दिया ताकि उसे सिंगापुर की नागरिकता हासिल हो सके। पिछले वर्ष दिसम्बर में जिला न्यायाधीश ने शुरूआती आवेदन खारिज कर दिया। लेकिन उसने सिंगापुर के उच्च न्यायालय में आवेदन दिया जहां फैसला उसके पक्ष में आया। मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन ने फैसला देते हुए कहा कि ‘‘यह साक्ष्य हमें दिखाता है कि बच्चे के हित में गोद लेने का आदेश दिया जाए।’’

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार