By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2018
सिंगापुर। सिंगापुर ने बताया कि उसने अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता पर एक करोड़ 20 लाख डॉलर खर्च किए। इस वार्ता में आई उच्च लागत की शिकायत पर सिंगापुर ने कहा कि यह पूर्वानुमानित लागत से कम है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच 12 जून को सिंगापुर में मुलाकात हुई थी।