जापान ओपन में सिंधू का सफर खत्म, यामागुची से हारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2019

तोक्यो। ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू शुक्रवार को यहां जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हारकर बाहर हो गई जबकि बी साइ प्रणीत अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गए। सिंधू को स्थानीय खिलाड़ी अकाने यामागुची ने लगातार दूसरी बार हराया। उसे 50 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में 18 . 21, 15 . 21 से पराजय झेलनी पड़ी। पिछले सप्ताह इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में भी यामागुची ने सिंधू को मात दी थी।

पुरूष एकल वर्ग में साइ प्रणीत ने इंडोनेशिया के टामी सुगिआर्तो को 21 . 12, 21 . 15 से हराया। अब उनका सामना सेमीफाइनल में जापान के केंतो मोमोता से होगा। इस बीच भारत के सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरूष युगल जोड़ी ताकेशी कामुरा और कीगो सोनोडा की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से 19-21, 18-21 से हार गयी। यह मैच 41 मिनट तक चला।सिंधू पहले गेम में 12 . 7 से आगे थी जिसने एशियाई चैम्पियन विरोधी को वापसी का मौका दे दिया और स्कोर 14 . 14 हो गया। इसके बाद यामागुची ने 18 . 15 और फिर 20 . 16 से बढत बना ली। 

इसे भी पढ़ें: Badminton: साई प्रणीत जापान ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे

सिंधू ने लगातार दो अंक लेकर अंतर 18 . 20 का किया लेकिन यामागुची ने अगला अंक लेकर पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में शुरू में स्कोर 6 . 6 था लेकिन बाद में यामागुची ने लगातार दबाव बनाये लगा और बिना किसी परेशानी के जीत दर्ज की। दूसरी ओर साइ प्रणीत ने महज 36 मिनट में आसानी से मुकाबला जीत लिया। पहले गेम में उसने पूर्व विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता विरोधी को कोई मौका नहीं दिया । दूसरे गेम में उसने वापसी की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। 

प्रमुख खबरें

उप्र : रुद्राभिषेक कर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने की राष्ट्र कल्याण की कामना

IND vs AUS: सिडनी की पिच पर हो रही धीमी बल्लेबाजी, ऋषभ पंत ने बताया कारण

Maha Kumbh 2025: लेना चाहते हैं कुंभ में हिस्सा मगर डोम सिटी की बुकिंग और कीमत नहीं पता, यहां पाएं पूरी जानकारी

दिल्ली को PM Modi की सौगात, बोले- आज भारत राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक