पेरिस। सिमोना हालेप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि कैरोलिना प्लिसकोवा ने स्थानीय खिलाड़ी कैरोलीन गार्शिया को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। रोमानिया की तीसरी वरीयता प्राप्त हालेप ने एलिना स्वितोलिना को 3-6, 7-6, 6-0 से मात दी।
अब वह प्लिसकोवा से खेलेगी जिसने गार्शिया को 7-6, 6-4 से हराया। प्लिसकोवा अगर खिताब जीत लेती है तो एंजेलिक करबर की जगह दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन जायेगी।