Sikkim वालों के लिए खुश खबरी, जानिए कब तक मिलने लगेंगी 5G सुविधाएं, खुद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2023

गंगटोक। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि सिक्किम को इस साल स्वाधीनता दिवस से पहले ‘5 जी’ सेवाएं मिल जाएंगी। ‘गो ग्रीन, गो ऑर्गेनिक’ शीर्षक वाला डाक लिफाफा जारी करने के बाद यहां एक कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने कहा कि केंद्र का अगले डेढ़-दो सालों में देश में सभी गांवों को ‘4 जी’ और ‘5 जी’ सेवाओं के अंतर्गत लाने का प्रस्ताव है।

उन्होंने कहा, ‘‘ सिक्किम को इस साल 15 अगस्त से पहले 5 जी सेवाएं मिलेंगी।’’ वैष्णव ने कहा कि सेवोक-रंगपो रेलवे परियोजना का काम तीव्र गति से चल रहा है और इस रेलमार्ग के बन जाने के बाद सिक्किम के विकास की रफ्तार तेज होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ केंद्र रंगपो से आगे रेलवे नेटवर्क के विस्तार पर विचार कर सकता है और वह तीन मार्गों पर काम कर रहा है। भविष्य में राज्य सरकार के साथ चर्चा के बाद एक मार्ग को उसे अंतिम रूप दिया जाएगा।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर राज्यों में चल रही अवसंरचना परियोजनाओं में व्यक्तिगत रूप से गहरी रुचि ले रहे हैं।

प्रमुख खबरें

बिना पैसे खर्च किए पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF बनाएं, फाइल चोरी का डर खत्म

यूट्यूबर गौरव तनेजा और रितु राठी के तलाक की बात का सच! Video जारी करके कैप्टन ने बताई पूरी सच्चाई

PM Modi का मिशन झारखंड, 2 अक्टूबर को करेंगे राज्य का दौरा, देंगे कई बड़े सौगात

भारतपे ने पूर्व सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर के साथ विवाद सुलझाया, 88 करोड़ की हेराफेरी मामले में हुआ समझौता