सिद्धू ने ‘जनता की सरकार उनके द्वार पर’ अभियान की शुरूआत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2017

चंडीगढ़। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने लोगों की परेशानियों को समझने के मकसद से उन तक पहुंचने के लिए एक अभियान शुरू किया। गुरुवार को सिद्धू ने मोहाली जिले में ‘जनता की सरकार उनके द्वार पर’ नाम से अभियान की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हम सब के लिए मिशन तय किया है कि लोगों को परेशानी रहित और भ्रष्टाचार मुक्त माहौल मुहैया कराया जाए।

 

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सिद्धू ने चंडीगढ़ के पास नायन गांव में अपने विभाग और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ औचक दौरा भी किया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सिद्धू ने प्रस्तावित सीवेज शोधन प्लांट स्थल का भी दौरा किया। उन्होंने इसे परियोजना के लिए उपयुक्त नहीं पाया क्योंकि यह रिहायशी इलाके के पास स्थित है और अधिकारियों को निर्देश दिया कि नए स्थल का अन्य प्रस्ताव भेजें। वह पंजाब विधानसभा चुनाव से महीनों पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे।

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज