By अनुराग गुप्ता | Oct 09, 2021
नयी दिल्ली। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने आशीष मिश्रा की पेशी के बाद अपना अनशन समाप्त कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है। उन्होंने कहा कि सत्य की लड़ाई में आज किसानों की जीत हुई है। सत्यमेव जयते।
इससे पहले शुक्रवार को सिद्धू ने हिंसा में मारे गए लवप्रीत सिंह के परिजनों को सांत्वना देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि बहुत हुआ, आज अगर आप किसान आंदोलन को देखेंगे तो विश्वास उठ गया है इस सिस्टम (व्यवस्था) पर से। किसान भाइयों का भी विश्वास उठ गया है। मैंने तब भी मांग की थी क्योंकि एफआईआर में नाम है और चश्मदीद गवाह है, मंत्री जी के बेटे को जांच का सामना करना चाहिए नहीं तो गिरफ्तार होना चाहिए। पुलिस अगर चाहे तो बाल की खाल निकाल सकती है।
क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ आशीष मिश्रा
दरअसल, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने आखिरकार पेश हो गए। दरअसल, पुलिस ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे पेश होने को कहा था लेकिन तबीयत का हवाला देते हुए आशीष पेश नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस ने दोबारा नोटिस जारी किया।