मेरे खिलाफ लगाये गये भाजपा के आरोप ‘‘मनगढंत’’ है: सिद्दारमैया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2017

मैसुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उनके खिलाफ ‘‘मनगढंत’’ आरोप लगाने के लिए जिम्मेदार ठहराया और इसे ‘‘उनकी निराशा और भय का प्रतीक’’ बताया। सिद्दारमैया ने यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा ने उन्हें निशाना बनाया है क्योंकि वह एक मजबूत नेता के रूप में उभरे है।

भाजपा की कर्नाटक इकाई के नेताओं ने अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ अपने अभियान के तहत भ्रष्टाचार समेत कई आरोप लगाये है जिसके बाद सिद्दारमैया की यह प्रतिक्रिया आयीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोग चाहते है कि हमारी सरकार सत्ता में फिर से वापसी करे क्योंकि वे जानते है कि सिद्दारमैया ही चुनावी वादों को पूरा करते है। वे यह भी अच्छी प्रकार जानते है कि हमारी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, किसानों, महिलाओं, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों के लिए कार्यक्रम लेकर आयी है।’’

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज