श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से कहा- माफी मांगे, नहीं तो दर्ज कराएंगे मुकदमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 04, 2019

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने बिजलीकर्मियों की भविष्य निधि में हुए कथित घोटाला मामले में उनपर गम्भीर आरोप लगाने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार  लल्लू  से सोमवार को माफी की मांग की। शर्मा ने कहा ऐसा नहीं होने पर वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराएंगे।शर्मा ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू द्वारा उनके ऊपर लगाए गए निजी आरोप मनगढ़ंत, तथ्यों से परे और शर्मनाक हैं। उन्हें अपने इन निंदा योग्य आरोपों पर अविलंब माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो वह आपराधिक मानहानि का मुकदमा झेलने के लिए तैयार रहें।

इसे भी पढ़ें: सपा नेता ने बिजली मंत्री और अफसरों को बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग की

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लल्लू ने मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए निजी आरोप लगाये हैं। वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तरह बर्ताव कर रहे हैं, जिन्होंने कई नेताओं पर झूठे आरोप लगाए और आज अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं।उन्होंने कहा कि बिजलीकर्मियों की भविष्य निधि के निजी बैंकिंग संस्था डीएचएफएल में निवेश का रास्ता कांग्रेस परिवार के प्रिय मित्र अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में ही खोला गया। कर्मचारियों की भविष्य निधि का निवेश कहां होगा यह काम सम्बन्धित ट्रस्ट के अध्यक्ष और ट्रस्टियों का है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के कार्यों का ‘थर्ड पार्टी’ से कराया जा रहा आडिट : श्रीकांत शर्मा

ऊर्जा मंत्री का इस प्रक्रिया से कोई सरोकार नहीं है।मालूम हो कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों की भविष्य निधि के 2600 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि को गलत तरीके से डीएचएफएल में जमा किये जाने के मामले में ऊर्जा मंत्री की भूमिका पर सवाल उठाये थे।उन्होंने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के कार्यालय और मंत्री आवास तथा उनके मथुरा के आवास राधा वैली की विजिटर बुक को जनता के सामने लाया जाए, ताकि पता चले कि कौन-कौन से लोग इस भ्रष्टाचार से जुड़े हैं।

प्रमुख खबरें

पीलीभीत पुलिस स्टेशन बम विस्फोट मामले में बड़ा एक्शन, तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

कोपेनहेगन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच झगड़ा

PV Narasimha Rao Death Anniversary: देश के 9वें PM पीवी नरसिम्हा राव थे राजनीति के आधुनिक चाणक्य, जानिए कांग्रेस से उनके बिगड़े रिश्ते का सच

मोबाइल फोन टावरों से उपकरण चोरी करने के आरोप में पांच गिरफ्तार