By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2022
मुंबई। फिल्म ‘इमरजेंसी’ में अभिनेता श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म का निर्देशन कर रही हैं और इसकी पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है। इसके अलावा वह फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी और अभिनेता अनुपम खेर क्रांतिकारी नेता जय प्रकाश (जेपी) नारायण के किरदार में नजर आएंगे। रनौत ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि श्रेयस तलपड़े जैसे बेहतरीन अभिनेता भी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में काम करने जा रहे हैं।
कंगना रनौत ने एक बयान में कहा, ‘‘ श्रेयस अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आएंगे, जो इंदिरा गांधी के पहली बार प्रधानमंत्री बनने के दौरान एक युवा एवं उभरते नेता थे। वह आपातकाल के नायकों में से एक थे। हम भाग्यशाली हैं, क्योंकि श्रेयस एक बेहतरीन अभिनेता हैं। ’’ ‘इकबाल’, ‘गोलमाल’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता तलपड़े ने कहा कि वह पर्दे पर दिवंगत प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने का मौका मिलकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
अभिनेता ने कहा, ‘‘अटल जी सबसे सम्मानित, बुद्धिमान, विद्वान, प्रभावशाली और भारत के साथ-साथ दुनिया भर के सबसे प्रिय नेताओं में से एक हैं। पर्दें पर उनकी भूमिका निभाने का मौका मिलना सम्मान की बात है..निश्चित रूप से यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं सभी की उम्मीदों पर खरा उतर पाऊंगा।’’ निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर तलपड़े के किरदार का एक पोस्टर भी जारी किया।