By अनन्या मिश्रा | Sep 25, 2024
अगर आपके मन में यह सवाल रहता है कि ऑफिस क्या पहनकर जाया जाए, तो आप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के कलेक्शन पर एक नजर डाल सकती हैं। एक्ट्रेस के पास साड़ियों का बेहद खूबसूरत कलेक्शन है। जिनको पहनकर रश्मिका अक्सर अपने फैंस का दिल जीतती रहती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साड़ी लुक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप भी ऑफिस लुक में ट्राई कर अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं।
ब्लैक शिफॉन
इस मौसम में इस तरह की ब्लैक रंग की साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी। इस तरह की साड़ी में बना फ्लोरल प्रिंट बेहद सुंदर लग रहा है। इस साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।
कॉटन साड़ी
अगर आपको पारंपरिक तरह से प्लीट्स बनाकर साड़ी पहनना पसंद है, तो आप सूती यानी की कॉटन साड़ियों को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको एलिगेंट लुक देने का काम करेंगी।
शिफॉन साड़ी
इस तरह की आइवरी रंग की शिफॉन की साड़ी के बॉर्डर बेहद खूबसूरत लग रहा है। हालांकि बॉर्डर पर किया जाने वाला काम काफी सिंपल है, लेकिन यह एलिगेंट लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी पहनकर भी आप ऑफिस जा सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट
फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगी। इस तरह की साड़ी को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें। इस तरह की साड़ी बारिश के मौसम में पहनने के लिए परफेक्ट है।
गोल्डन बॉर्डर
अगर आप पर डार्क कलर ज्यादा अच्छा लगता है, तो इस तरह की साड़ी एकदम परफेक्ट है। ब्लू रंग की साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर साड़ी की खूबसूरती को कई गुना बढ़ाने का काम कर रही है। आप इस तरह की साड़ी के साथ अलग-अलग रंग के ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
मल्टीकलर बॉर्डर
बता दें कि कई बार साड़ी का मल्टीकलर बॉर्डर आपको ऐसा लुक दे देता है, जो हैवी वर्क वाला बॉर्डर नहीं दे पाता है। ऐसे में आप इस तरह की साड़ी पहनकर आराम से ऑफिस जा सकती हैं। ब्राउन रंग की इस कॉटन की साड़ी के साथ मल्टीकलर ब्लाउज पहन सकती हैं।