Saree For Office: ऑफिस में रश्मिका मंदाना जैसी साड़ी पहनकर दिखाएं अपनी खूबसूरती, हर कोई करेगा तारीफ

By अनन्या मिश्रा | Sep 25, 2024

हर कोई ऑफिस हमेशा अप टू डेट बनकर जाता है। हालांकि लड़कों को इसके लिए अधिक परेशानी नहीं होती है, लेकिन वर्किंग महिलाओं के सामने हर रोज यह परेशानी होती है। वर्किंग महिलाओं के मन में हर सुबह यह सवाल जरूर होता है कि आज वह क्या पहनकर ऑफिस जाएं। यह सवाल महिलाओं को काफी ज्यादा परेशान करता है। ऐसे में आप ऑफिस पहनकर जाने वाली साड़ियों को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।


अगर आपके मन में यह सवाल रहता है कि ऑफिस क्या पहनकर जाया जाए, तो आप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के कलेक्शन पर एक नजर डाल सकती हैं। एक्ट्रेस के पास साड़ियों का बेहद खूबसूरत कलेक्शन है। जिनको पहनकर रश्मिका अक्सर अपने फैंस का दिल जीतती रहती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साड़ी लुक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप भी ऑफिस लुक में ट्राई कर अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Makeup Hacks: हर किसी की वैनिटी किट में होने चाहिए ये मेकअप प्रोडक्ट्स, मिलेगा लॉन्ग लास्टिक लुक

 


ब्लैक शिफॉन

इस मौसम में इस तरह की ब्लैक रंग की साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी। इस तरह की साड़ी में बना फ्लोरल प्रिंट बेहद सुंदर लग रहा है। इस साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।


कॉटन साड़ी

अगर आपको पारंपरिक तरह से प्लीट्स बनाकर साड़ी पहनना पसंद है, तो आप सूती यानी की कॉटन साड़ियों को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको एलिगेंट लुक देने का काम करेंगी।


शिफॉन साड़ी

इस तरह की आइवरी रंग की शिफॉन की साड़ी के बॉर्डर बेहद खूबसूरत लग रहा है। हालांकि बॉर्डर पर किया जाने वाला काम काफी सिंपल है, लेकिन यह एलिगेंट लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी पहनकर भी आप ऑफिस जा सकती हैं।


फ्लोरल प्रिंट

फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगी। इस तरह की साड़ी को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें। इस तरह की साड़ी बारिश के मौसम में पहनने के लिए परफेक्ट है।


गोल्डन बॉर्डर

अगर आप पर डार्क कलर ज्यादा अच्छा लगता है, तो इस तरह की साड़ी एकदम परफेक्ट है। ब्लू रंग की साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर साड़ी की खूबसूरती को कई गुना बढ़ाने का काम कर रही है। आप इस तरह की साड़ी के साथ अलग-अलग रंग के ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।


मल्टीकलर बॉर्डर

बता दें कि कई बार साड़ी का मल्टीकलर बॉर्डर आपको ऐसा लुक दे देता है, जो हैवी वर्क वाला बॉर्डर नहीं दे पाता है। ऐसे में आप इस तरह की साड़ी पहनकर आराम से ऑफिस जा सकती हैं। ब्राउन रंग की इस कॉटन की साड़ी के साथ मल्टीकलर ब्लाउज पहन सकती हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स