By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2023
मुंबई। वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ की शूटिंग पूरी हो गई। फिल्म निर्माताओं ने यह जानकारी दी। निर्माण कंपनी सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस ने बृहस्पतिवार शाम अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम खाते पर यह जानकारी साझा की।
निर्माण कंपनी ने शूटिंग के आखिरी दिन की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "कभी न भूले जाने वाले सफर का अंत। सिनेमाघरों में ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ के लिए तैयार हो जाइए।" शक्ति प्रताप सिंह हाडा की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है। यह सच्ची घटनाओं पर आधारित एक एक्शन ड्रामा है। फिल्म आठ दिसंबर को हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी।