के चंद्रशेखर राव पर बरसे शिवराज, कहा- हम डरने वालों में से नहीं, तेलंगाना में खिलेगा कमल

By अंकित सिंह | Jan 07, 2022

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान तेलंगाना दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा। शिवराज ने कहा कि मैं समझता था के. चंद्रशेखर राव दमदार आदमी है परन्तु वे तो दुमदार निकले। इतना डरा हुआ मुख्यमंत्री मैंने आज तक नहीं देखा... ये इतना डरा हुआ है कि हमारे अध्यक्ष(तेलंगाना भाजपा प्रमुख) को जेल में डाल देता है, ये कायर आदमी करता है। उन्होंने कहा कि KCR ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया और अब जब भाजपा के कार्यकर्ता जवाब मांगते हैं, तो जेल में डाल कर डराने का प्रयास करते हो। हम डरने वालों में से नहीं हैं। तेलंगाना में कमल खिलेगा। शिवराज ने कहा कि तेलंगाना की जनता ने KCR को आशीर्वाद देकर शेर बना दिया। अब यही शेर जनता को डराने और खाने लगा है। जनता उचित जवाब देगी। उन्होंने कहा कि KCR ने जनता से दो बेरोजगारी भत्ता, दलितों को तीन एकड़ जमीन, फ्री एजुकेशन और दो बेडरूम का मकान देने का वादा किया था, एक भी पूरा नहीं किया। जनता की अदालत में केसीआर को जवाब तो देना पड़ेगा। इसके साथ ही हुंकार भरते हुए शिवराज ने कहा कि यह धर्मयुद्ध है और हम इसे जीतेंगे। KCR सुन लो-


नूर की एक किरण जुल्मात पर भारी होगी। 

रात तुम्हारी है, लेकिन सुबह हमारी होगी।।

 

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना सरकार को जेपी नड्डा ने बताया तानाशाही, कहा- इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही भाजपा और अंत तक लड़ेगी

 

इसके साथ ही शिवराज ने नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मुद्दा उठाया और कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ पंजाब में जो खिलवाड़ हुआ, वह भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री जी का कांग्रेस मैदान में मुकाबला नहीं कर सकती है, तो ऐसी ओछी हरकतें करने पर उतारू है। इससे पहले भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर निशाना साधते हुए उस पर बेहद अलोकतांत्रिक और निरंकुश होने का आरोप लगाया था। नड्डा ने आरोप लगाया कि विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत को देखते हुए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बंडी संजय कुमार की गिरफ्तारी को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए नड्डा ने आरोप लगाया कि टीआरएस का शासन देश में सबसे ज्यादा अलोकतांत्रिक और सबसे अधिक भ्रष्ट है।

 

प्रमुख खबरें

30 सांसदों ने कर दी ट्रूडो को हटाने की डिमांड, 70% आबादी भारत से रिश्ते बिगाड़ने का मान रही आरोपी, 24 घंटे में ही पूरा हो गया बदला

दिवाली से पहले Philips के इस एयर प्यूरीफायर को ला सकते हैं घर, Smog से मिलेगी राहत

Vivo की नई V50 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी

Satyendar Jain को बेल देते हुए कोर्ट ने लगाई कौन सी 3 शर्तें, जमानत मिलने पर कहा- सत्यमेव जयते