शिवराज जी माफिया और मिलावट खोर आपके भगवान हैं और आप उनके पुजारी

By दिनेश शुक्ल | Oct 13, 2020

भोपाल। “कलाकारी में माहिर शिवराज जी कभी घुटनों के बल बैठ जाते हैं, कभी कहते हैं कि प्रदेश की जनता मेरी भगवान और मैं उसका पुजारी, अरे शिवराज जी प्रदेश की जनता भली-भांति जानती है कि आपकी नज़र में जनता असली भगवान नहीं, आपकी नज़र में तो माफिया और मिलावट खोर भगवान हैं और आप उनके पुजारी है। आपको तो मैं पहले भी कह चुका हूँ कि आपको कलाकारी करने मुंबई चले जाना चाहिए, अच्छे-अच्छे फिल्मी कलाकारों को आप पीछे छोड़ देंगे। आप कितना झूठ बोलते हैं, कितनी झूठी घोषणाएँ करते हैं। यहाँ के लोग बता रहे है कि अकेले बमोरी में ही उपचुनाव को देखते हुए आपने 1100-1200 करोड़ की घोषणाएँ कर दी, क्या जनता को आप मूर्ख समझते हैं ? आज का मतदाता बहुत समझदार है, आपकी कलाकारी का शिकार बनने वाला नहीं है यह बात पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को बमोरी विधानसभा में चुनावी सभा के दौरान कही। 

 

इसे भी पढ़ें: भूखा-नंगा कहकर कांग्रेस ने किया गरीबों, किसानों का अपमान

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज मुझे बमोरी आकर कर बेहद खुशी हुई है और मैं यहां की जनता को बधाई देता हूं कि आपने पिछले चुनाव में यह संदेश दे दिया था कि हमें गुलाम समझने की भूल ना करे, हम आजाद हैं और यहाँ की जनता ने आजादी का झंडा उठाकर बमोरी को आजाद किया लेकिन आज मुझे यहाँ आकर बमोरी के विकास को देखकर बड़ा ही ताज्जुब हो रहा है। ना यहाँ स्कूल है, ना कॉलेज है, ना ठीक-ठाक अस्पताल ? जो लोग खुद को महाराज कहते हैं, जिनके खुद के कई स्कूल-कॉलेज है, उनका क्षेत्र इतना उपेक्षित कि स्कूल-कॉलेज तक नहीं है ? चुनाव में भी लड़ता हूँ, 40 साल से जनता का प्रतिनिधित्व करता हूँ, मेरे क्षेत्र की जनता मुझ पर विश्वास करती है, क्षेत्र का विकास करता हूँ। आप छिंदवाड़ा का विकास देख कर आइए और उसकी तुलना महाराजा के इस क्षेत्र से कीजिये, विकास की सोच व नीयत आपको ख़ुद दिखाई देगी।

 

इसे भी पढ़ें: यह चुनाव गरीब हितैषी और गरीब विरोधी के बीच : वीडी शर्मा

कमलनाथ ने कहा कि बाबासाहेब व संविधान का सम्मान आज पूरा विश्व करता है। उसमें प्रावधान था उपचुनाव का लेकिन भाजपा ने सौदेबाजी, बेईमानी और बिकाऊ राजनीति से प्रदेश की जनता पर उपचुनाव का भार थोपा, प्रदेश की राजनीति को कलंकित किया लेकिन वो यह जान ले कि कुछ नेता बिक सकते हैं लेकिन प्रदेश का ईमानदार मतदाता बिकाऊ नहीं है। प्रदेश में जितने उद्योग लगते नहीं, उतने बंद हो जाते हैं। आज मालनपुर की हालत देखो।प्रदेश में कोई निवेशक निवेश करने को तैयार नहीं क्योंकि विश्वास का माहौल नहीं है। शिवराज जी नौजवानों का दुख नहीं देख सकते ,किसानों की पुकार नहीं सुन सकते , इनकी आंख , इनके कान नहीं चलते, इनका तो सिर्फ़ मुँह चलता है। यह मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है, हमें बिकाऊ राजनीति को जवाब देना है, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करना हैं। हमने अपने सरकार में नीति और नियत का परिचय दिया। हमने किसानों का कर्ज माफ किया , 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी, पेंशन बढ़ायी, माफिया-मिलावटखोरों पर कार्रवाई की, क्या यह कर कोई पाप, गुनाह किया ?

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस से निष्कासित जिला प्रवक्ता की हत्या, नग्न अवस्था में मिला शव

शिवराज जी कहते हैं कि हमने कर्जा माफ नहीं किया तो शिवराज जी सुन ले हम गरीब किसान का कर्जा माफ करेंगे ,आपका कर्जा हम कभी माफ नहीं करेंगे। आज अतिथि शिक्षक मुझसे मिले, कह रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ना हमारे ढाल बने ना तलवार तो मैंने उनसे कहा कि आप चिंता मत करिए, हमारा लक्ष्य रोजगार है। शिवराज की सरकार में अस्पतालों में डॉक्टर नहीं, डॉक्टर के पास दवाई नहीं, स्कूलों में शिक्षक नहीं, खंभे में तार नहीं, तार में बिजली नहीं,  बात बड़ी-बड़ी करते है ? मैं आज आपसे अपील करता हूँ कि आप कमलनाथ व कांग्रेस का साथ भले मत देना लेकिन इन नौजवानों के भविष्य के लिए, आने वाली पीढ़ियों के लिए, किसान भाइयों के लिए, माताओं-बहनों के भविष्य को देखते हुए सच्चाई का साथ दीजिएगा ,जिससे इनका भविष्य सुरक्षित हो।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत