Jharkhand Elections से पहले शिवराज का बड़ा बयान, भाजपा सरकार बनने पर राज्य में NRC को लागू करेंगे

By नीरज कुमार दुबे | Oct 07, 2024

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि झारखंड में भाजपा सरकार बनने पर NRC को लागू किया जायेगा और राज्य में नागरिकता का रजिस्टर भी बनेगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि झारखंड में भाजपा का विस्तृत संकल्प पत्र जल्द ही आने वाला है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह चुनाव केवल मुख्यमंत्री बनाने या किसी पार्टी की सत्ता के लिए नहीं है, यह झारखंड को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि बेटी, माटी और रोटी इन तीनों की रक्षा करना हमारा संकल्प है।

इसे भी पढ़ें: 'मिलकर आगे बढ़ेंगे और अपने देश को विकसित बनाएंगे', किसान संगठनों से मिले शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण झारखंड की डेमोग्राफी परिवर्तित हो रही है। उन्होंने कहा कि संथाल परगना में आदिवासी आबादी 44% से घटकर 28% रह गई है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण हिंदू आबादी भी प्रभावित हुई है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वोट बैंक के लालच में हेमंत सोरेन और गठबंधन की सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं यह देश के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि आदिवासी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi Exclusive: Russia ने Trump के Ukraine Truce Plan को क्यों खारिज किया? ट्रंप की किस शर्त से नाराज हो गये Putin?

Mumbai Local ने शानदार तरीके से किया 2025 का स्वागत, इंटरनेट पर वीडियो हो रहा वायरल

Prabhasakshi Exclusive: रक्षा क्षेत्र में भारत 2025 में कौन-कौन से बड़े सुधार करने जा रहा है?

कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा, अमित शाह बोले- हम अपनी संस्कृति के कारण जुड़े हुए हैं