Muradabad में मिला शिवलिंग, गौरी शंकर मंदिर की खुदाई में आया सामने

By रितिका कमठान | Dec 31, 2024

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीते 44 सालों से बंद गौरी शंकर मंदिर में खुदाई की गई है। इस खुदाई में एक शिवलिंग भी जमीन के नीचे से मिला है। संभल, वाराणसी और बुलंदशहर के बाद अब ये खुदाई मुरादाबाद में की गई है। खुदाई की जिम्मेदारी नगर निगम टीम को सौंपी गई थी। नगर निगम की टीम ने जब खुदाई की तो उन्हें जमीन के अंदर से शिवलिंग मिला। मंदिर के नीचे मलबे में से शिवलिंग समेत कई पुरानी और टूटी हुई मूर्तियां भी मिली है।


इन सभी मूर्तियों को बाहर निकाल लिया गया है और उनकी साफ सफाई की जा रही है। मंदिर की साफ सफाई में करवाई जा रही है जिसके बाद यहां मूर्ति स्थापना की जाएगी। बता दें कि मुरादाबाद में यह मंदिर बीते 44 सालों से बंद था जिसमें शिव परिवार से संबंधित सभी भगवानों (पार्वती माता, गणेश जी, कार्तिकेय जी और नंदी जी) की मूर्तियां मिली है जो खंडित स्थिति में है। कर्मचारी मंदिर की साफ सफाई करवा रहे हैं। 

 

बता दें कि ये मंदिर बीते कई वर्षों से बंद था। इस मंदिर की देखरेख नहीं की जा रही थी, जिस कारण इसकी स्थिति खराब हो गई।

प्रमुख खबरें

मिस इंडिया से पायलट बनने तक रोमांचक रहा है Gul Panag का जीवन, जानिए भारत की सुपरलेडी की कहानी

आज से ठीक 194 साल पहले जन्मी थीं भारत की पहली महिला शिक्षिका, स्कूल जाते समय Savitribai Phule पर लोग फेंकते थे कीचड़

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका