शिवसेना नेता राहुल कनाल ने BookMyShow को लिखा पत्र, कुणाल कामरा को लेकर कर दी ये मांग

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Apr 03, 2025

शिवसेना नेता राहुल कनाल ने BookMyShow को लिखा पत्र, कुणाल कामरा को लेकर कर दी ये मांग

कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि जब भी कॉमेडियन कुणाल कामरा मुंबई आएंगे तो उनका स्वागत ‘शिवसेना शैली’ में किया जाएगा। अब पार्टी के युवा नेता राहुल एन कनाल ने टिकटिंग प्लेटफॉर्म बुकमायशो से कॉमेडियन के शो को प्रसारित न करने का आग्रह किया है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, 2 अप्रैल को बुकमायशो को लिखे एक पत्र में राहुल कनाल ने प्लेटफॉर्म से कामरा के शो के टिकट न बेचने के लिए कहा, क्योंकि उन्हें कामरा की विवादास्पद सामग्री पर चिंता है। 

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Eknath Shinde फिर पड़े भारी, अब सारी फाइलें CM Fadnavis से पहले उपमुख्यमंत्री शिंदे के पास जायेंगी


कनाल ने पत्र में लिखा है, "मैं, राहुल एन कनाल, एक चिंतित नागरिक के रूप में अपनी व्यक्तिगत क्षमता में यह पत्र लिख रहा हूँ, ताकि बुकमायशो के संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण सार्वजनिक हित के मामले को आपके ध्यान में लाया जा सके। मेरे संज्ञान में आया है कि बुकमायशो ने पहले भी श्री कुणाल कामरा के शो के लिए टिकट बिक्री की सुविधा प्रदान की है, जो आदतन आक्रामक व्यवहार का एक प्रलेखित इतिहास है।" राहुल कनाल ने बाद में मीडिया से कहा कि यह किसी भी मंच की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह उन कलाकारों, शो या कार्यक्रमों से दूर रहे जिनमें कुछ संदिग्ध पाया जाता है या जो देश के कानून के खिलाफ है, जब तक कि वह कानून द्वारा साफ न हो जाए।

 

इसे भी पढ़ें: Disha Salian Case में बदल गई थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट? पेन ड्राइव से खुल गए कई राज, क्या बढ़ने वाली है आदित्य ठाकरे की मुश्किलें


कनाल ने कॉमेडियन पर प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री समेत कई प्रमुख हस्तियों के खिलाफ कथित तौर पर बदनामी का अभियान चलाने का आरोप लगाया और कहा कि कामरा की टिप्पणी से लोगों में आक्रोश फैल सकता है। उन्होंने कहा कि कामरा की सामग्री सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ सकती है, खासकर मुंबई में। कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने नए कॉमेडी स्पेशल ‘नया भारत’ को लेकर बड़े विवाद में फंस गए हैं, जिसे उन्होंने 24 मार्च को यूट्यूब पर जारी किया था। हंगामा उस गाने को लेकर है जिसमें उन्होंने शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कथित तौर पर “देशद्रोही” कहा था।

प्रमुख खबरें

7 साल बाद करुण नायर तो 16 महीने बाद शार्दुल ठाकुर की टीम इंडिया में वापसी, सफेद जर्सी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी

विपक्षी CMs संग चाय पर चर्चा, हंसी ठहाके भी खूब लगे ... Niti Aayog की मीटिंग में PM Modi की अलग रणनीति

Shreyas Iyer को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने पर भड़के फैंस, चीफ सेलेक्टर ने कह दी दिल तोड़ने वाली बात

Weekly Love Horoscope From 26 May To 1 June 2025 | मेष, धनु और ये 2 राशियाँ मजबूत संबंध बना सकती हैं, जानें साप्ताहिक प्रेम राशिफल