शिरोमणि अकाली दल ने CM अमरिंदर से की अपील, कहा- मक्का किसानों की मदद करे सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2020

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मक्के के उन किसानों की मदद करने की शुक्रवार को अपील की, जो अपनी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे बेचने के लिए मजबूर हुए। शिअद किसान प्रकोष्ठ के प्रमुख सिकंदर सिंह मलूका ने सुझाव दिया कि राज्य सरकार को परेशान किसानों से मक्का खरीदने के लिए मार्कफेड और राज्य खरीद एजेंसियों को निर्देश देना चाहिए। यहां एक बयान में, पूर्व मंत्री मलूका ने कहा कि दोआबा क्षेत्र में किसान मक्का की फसल 700 रुपये और 800 रुपये प्रति क्विंटल के बीच बेचने के लिए मजबूर हुए, जबकि मक्का के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1,850 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब के मंत्री ने SAD पर साधा निशाना, कहा- केंद्र के अध्यादेशों का साथ देकर किया राज्य के हितों से धोखा

उन्होंने कहा कि विपणन सहकारी संघ मार्कफेड के साथ-साथ अन्य खरीद एजेंसियों को बाजार में प्रवेश करना चाहिए और मक्का की दरों को बढ़ाने के लिए उपज की खरीद करनी चाहिए। सरकार, बाजार समितियों को भी साथ ला सकती है और उन किसानों के नामों की सूची भेज सकती है, जो अपनी उपज को कम दरों पर बेचने के लिए मजबूर हुए थे, ताकि मूल्य अंतर का भुगतान उन्हें केंद्र सरकार की मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के अनुसार किया जा सके। मलूका ने कहा कि केंद्र ने मूल्य समर्थन योजना के लिए 15,000 करोड़ रुपये का आवंटन रखा था और यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि कांग्रेस सरकार पीड़ित किसानों की मदद करने के लिए इसका लाभ नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और हरियाणा सरकारों ने पहले ही पीएसएस का लाभ उठाया है और सुनिश्चित किया कि मक्का, सरसों और बाजरा सहित अपने उत्पाद कम दाम पर बेचने वाले किसानों को एमएसपी के अनुसार मुआवजा दिया जाये।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स