आरंभ 2020 के जरिए भारतीय महिलाएं भी दे सकेगी बिजनेस आइडिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 10, 2020

दिल्ली। महिलाएं लंबे समय से अपने व्यक्तित्व का लोहा मनवाने के लिए संघर्ष कर रही है। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स सहित - कई क्षेत्रों में उनके अतुलनीय योगदान, उनके प्रयासों का एक प्रमाण है और समय के साथ उनकी प्रतिभा का लोहा भी माना गया है। खैर, भारतीय महिलाओं के पास अब ऐसा करने का एक और अवसर आया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस करीब आ रहा है और ऐसे में एआई-समर्थित लॉजिस्टिक प्लेटफार्म शिपरॉकेट ने महिलाओं के नेतृत्व वाली एसएमई के लिए ‘आरंभ 2020’ के तौर पर बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता की घोषणा की है। 

इसे भी पढ़ें: इस बैंक के साथ मिलकर रियलमी पेसा करेगा यूपीआई हैकाथॉन का आयोजन

प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत के कोने-कोने से महिलाओं के नेतृत्व वाले एसएमई से बिजनेस आइडिया आमंत्रित करना है। यह भारतीय महिलाओं के बीच बिजनेस की भावना को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। प्रतियोगिता उन्हें अपने आइडिया को हकीकत बनाने और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने में मदद करेगी जो अंततः, 'भारत कॉमर्स' में योगदान करेगी।

 

कांचीपुरम, ठाणे, सूरत, और जयपुर जैसे टियर-2 और टियर-3 शहरों के भीतर लघु विक्रेता बाजार तेजी से फल-फूल रहा है। यह प्रतियोगिता भारतीय महिला उद्यमियों - छात्राओं से लेकर कामकाजी पेशेवरों और यहां तक कि गृहिणियों से भी आमंत्रित करती है - जिनका व्यवसाय ‘आइडिया स्टेज’ या ‘कॉमर्स स्टेज’ पर हैं। तीन विजेताओं को पुरस्कार राशि के तौर पर तीन लाख रुपए के साथ अनुभवी उद्यमियों की ओर मेंटरिंग का अवसर भी मिलेगा। इस आयोजन में संभावित भागीदारों और निवेशकों के साथ नेटवर्किंग के अवसर भी शामिल होंगे। शिपरॉकेट इन उद्यमियों को वेबसाइट के विकास में मदद करेगा और उन्हें एडवांस शिपिंग सॉल्युशन प्रदान करेगा।

इसे भी पढ़ें: अप्रैल-जनवरी के दौरान 12 प्रमुख बंदरगाहों ने 5,857 लाख टन माल की ढुलाई की

‘आरम्भ 2020’ के बारे में बोलते हुए शिपरॉकेट के सीईओ और सह-संस्थापक साहिल गोयल ने कहा, “हमने एसएमई और डी2सी सेग्मेंट में महिला विक्रेताओं का व्यापक योगदान देखा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम महिलाओं के बीच उद्यमशीलता की भावना का जश्न मनाना चाहते हैं और उनकी यात्रा में उनका समर्थन करना चाहते हैं। एसएमई सेग्मेंट से ‘ई भारत कॉमर्स’ के विज़न को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और मेरा मानना है कि महिला विक्रेता इसकी एक प्रमुख ड्राइवर होंगी। हम ‘भारत कॉमर्स’ के विजन से जुड़े हैं और भारतीय एसएमई सेग्मेंट की वृद्धि में अपना समर्थन जारी रखेंगे।”

 

इंट्री के लिए 1 फरवरी से 17 फरवरी, 2020 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। विजेता की घोषणा और पुरस्कार वितरण 6 मार्च को यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के ठीक पहले किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: FPI ने फरवरी में पूंजी बाजारों में किया 5,177 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश

शिपरॉकेट के बारे में-  

शिपरॉकेट एक नए जमाने का लॉजिस्टिक्स एग्रीगेशन प्लेटफॉर्म है जो ई-कॉमर्स सेक्टर में काम करने वाले एमएसएमई के लिए ग्लोबल और डोमेस्टिक शिपिंग संचालित करता है। शिपरॉकेट लगभग 220 देशों और भारत में 26,000 पिनकोड पर शिपिंग की सुविधा देता है। इसके लिए 15 कोरियर पार्टनर का नेटवर्क बनाया गया है। 2016 में शुरू हुए शिपरॉकेट के पास आज 1.5 लाख विक्रेता हैं और अब तक 120 मिलियन डॉलर से अधिक का जीएमवी संचालित कर चुका है। प्लेटफॉर्म के यूएसपी में इसके एआई-ड्रिवन रिकमंडेशन इंजन, कॉस्ट-इफेक्टिव (डोमेस्टिक और इंटरनेशनल शिपिंग रेट्स) , टाइम-इफिशियंसी, डेटा-ड्रिवन अप्रौच और विक्रेताओं के लिए उपयोग में आसान इंटिग्रेटेड इकोसिस्टम तंत्र शामिल हैं (शिपरॉकेट 360 और शिपरॉकेट सोशल सहित )। इसने पूरे भारत में ई-कॉमर्स शिपिंग के लिए अगली पीढ़ी के लॉजिस्टिक इनेबलर के रूप में उभरते हुए 300% की साल-दर-साल विकास दर को सुरक्षित करने के लिए प्लेटफार्म को सक्षम किया है।  

प्रमुख खबरें

5 साल में दिल्ली के लिए आपने क्या किया? BJP के आरोप पर केजरीवाल का पलटवार

IND vs AUS: पहले BCCI को ICC से बताया बड़ा, फिर मार ली अपनी ही बात से पलटी- Video

किसानो कि बुलंद आवाज़ थे चौधरी चरण सिंह

पूजा खेडकर को बेल या जेल? दिल्ली हाई कोर्ट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनाएगा फैसला