शिंदे गुट ने EC को सौंपा तीन चुनाव चिह्न, दीपक केसरकर बोले- कांग्रेस के साथ वाले उद्धव गुट को बालासाहेब के नाम का उपयोग करने का अधिकार नहीं

By अभिनय आकाश | Oct 11, 2022

शिवसेना के एकनाथ शिंदे धड़े ने अगले महीने होने वाले अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग (ईसी) को 'चमकते सूरज', 'ढाल और तलवार' और 'पीपल ट्री' अपने चुनाव चिन्ह विकल्प के रूप में सौंपे। अगले महीने होने वाले उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को 'बालासाहेबची शिवसेना' और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े को 'शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)' नाम दिया। शिंदे गुट की तरफ से इससे पहले 'त्रिशूल', 'उगते सूरज' और 'गदा' के रूप में अपने विकल्प चुनाव आयोग को सौंपे थे। लेकिन मुक्त प्रतीकों की सूची में नहीं होने की बात कहते हुए आयोग ने प्रतीकों के रूप में आवंटित करने से इनकार कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: मल्लखंभ में दमदार प्रदर्शन ने महाराष्ट्र को पदक तालिका में सेना के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचाया

जिसके बाद शिवसेना के शिंदे गुट को 11 अक्टूबर तक तीन नए प्रतीकों की एक सूची प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। इसके साथ ही चुनाव आयोग की तरफ से मौजूदा उपचुनाव में और अंतिम आदेश पारित होने तक ठाकरे गुट के उम्मीदवारों के प्रतीक के रूप में 'ज्वलंत मशाल' का सिंबल अलॉट कर दिया। चुनाव आयोग ने पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को आगामी 3 नवंबर को होने वाले अंधेरी पूर्व उपचुनाव में "शिवसेना के लिए आरक्षित धनुष और तीर" प्रतीक का उपयोग करने से रोक दिया था।

इसे भी पढ़ें: पालघर लिंचिंग की जांच करेगी CBI? शिंदे सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- कोई आपत्ति नहीं

इस बीच, महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट के कांग्रेस के साथ संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस को बालासाहेब के नाम का उपयोग करने का अधिकार नहीं है। केसरकर ने प्रतिद्वंद्वी गुट पर "लोगों को गुमराह करने" का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'वह (उद्धव ठाकरे) कह रहे हैं कि 40 विधायकों की वजह से चुनाव चिह्न जब्त किया गया है। लेकिन सच्चाई यह है कि वह इन 40 विधायकों की वजह से सीएम थे।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है