Peri Peri Sauce Recipe: घर पर 15 मिनट में बनाकर तैयार करें पेरी-पेरी सॉस, मार्केट जैसा मिलेगा स्वाद

FacebookTwitterWhatsapp

By अनन्या मिश्रा | Apr 17, 2025

Peri Peri Sauce Recipe: घर पर 15 मिनट में बनाकर तैयार करें पेरी-पेरी सॉस, मार्केट जैसा मिलेगा स्वाद
दक्षिण अफ्रीका में पेरी-पेरी सॉस बड़े चाव के साथ खाई जाती है। इसका स्वाद मसालेदार होता है, इस वजह से इसको पेरी-पेरी सॉस के नाम से जाना जाता है। आमतौर पर चिकन, मांस और सब्जियों के साथ यह सॉस सर्व किया जाता है। इस सॉस की यह खासियत होती है कि इसका स्वाद तीखा और मसालेदार होता है। यह सॉस हर स्नैक्स को स्वादिष्ट बनाता है। पेरी-पेरी सॉस को बहुत ही खास तरीके से तैयार किया जाता है और इसमें पेरी-पेरी मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है।


पेरी-पेरी मिर्च के कारण इसका स्वाद काफी खास हो जाता है। लेकिन हर जगह यह मिर्च नहीं मिलती है। लेकिन इसको अलग-अलग तरीकों से तैयार किया जाता है। अगर आप भी पेरी-पेरी सॉस बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास पेरी-पेरी मिर्च हो। आप नॉर्मल मिर्च से भी यह सॉस बनाकर तैयार कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपके साथ पेरी-पेरी सॉस की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Tandoori Broccoli Recipe: वीकेंड के डिनर को बनाना है हेल्दी और टेस्टी तो बनाएं तंदूरी ब्रोकली, बेहद आसान है रेसिपी 


सामग्री

पेरी पेरी मिर्च-1 कप

लहसुन कलियां- आधा कप

अदरक का पेस्ट- 1/4 कप

टोमेटो सॉस- 2 बड़े चम्मच

नींबू का रस- 1/4 कप

चीनी- 1 बड़ा चम्मच

जैतून का तेल- 1/4 कप

काली मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच

नमक- स्वादानुसार

लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच 


पेरी पेरी सॉस की विधि

सबसे पहले ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को तैयार करके रख लें और फिर पेरी पेरी मिर्च या मिर्च को धोकर साफ कर लें। इनके बीज भी निकाल दें।


अब लहसुन की कलियों को छील लें और अदरक का पेस्ट बना लें। फिर एक ब्लेंडर में पेरी-पेरी मिर्च, लहसुन, जैतून का तेल, नींबू का रस, अदरक, नमक, चीनी, लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च पाउडर डालकर स्मूद सा पेस्ट बना लें।


इसके बाद एक पैन में सॉस को हल्की आंच पर गर्म करें और 5 से 7 मिनट तक पकाएं। इसको तब तक पकाएं जब तक कि यह सॉस गाढ़ा न हो जाए। अब सॉस को ठंडा करने के लिए एक ओर रख दें।


इस तरह से पेरी-पेरी सॉस बनकर तैयार हो जाएगा, जिसको आप स्नैक्स के साथ सर्व कर सकते हैं। वहीं अगर आप इसको तीखा रखना चाहते हैं, तो आप पेरी-पेरी मिर्च या लाल मिर्च पाउडर का अधिक इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 विजेता टीम को BCCI की तरफ से मिलेगी इतनी प्राइज मनी, जानें पूरी डिटेल्स

कुलपति नियुक्ति कानून पर रोक के खिलाफ तमिलनाडु सरकार उठाने वाली है बड़ा कदम, करेगी SC का रुख

ट्रंप के सामने झुककर भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? राहुल का PM Modi से सवाल

LSG ने ऋषभ पंत को टीम से निकाला? अटकलों के बीच कप्तान Rishabh Pant ने दी प्रतिक्रिया