एक महीना हो गया पूजा पर लौटिए, बेटी की तरह आंदोलन का भी गला घोंटना चाहती हैं, CM पर बरसीं पीड़िता की मां

By अभिनय आकाश | Sep 10, 2024

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनता से अपना ध्यान विरोध प्रदर्शनों से हटाकर दुर्गा पूजा उत्सवों पर केंद्रित करने की अपील पर कोलकाता की उस प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अपनी बेटी को खोने का दुख अभी भी झेल रही मां ने बनर्जी को उनकी असंवेदनशील टिप्पणियों पर आड़े हाथों लिया। पीड़िता की मां ने कहा कि हम अपनी बेटी के साथ दुर्गा पूजा मनाते थे, लेकिन आने वाले वर्षों में हम कभी भी दुर्गा पूजा या कोई अन्य त्योहार नहीं मनाएंगे। उनकी टिप्पणियां असंवेदनशील हैं। उन्हें हमारी बेटी लौटाने दीजिए। अगर उनके परिवार में ऐसा होता तो क्या वह भी यही कहतीं?

इसे भी पढ़ें: दक्षिण बंगाल में निम्न दबाव के चलते भारी वर्षा होने की संभावना

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर उनकी बेटी के लिए न्याय की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को दबाने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मेरे घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। उन्होंने मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। वे अब न्याय की मांग को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता कांड पर अपनी ही सरकार के खिलाफ हुए Jawhar Sircar, बनर्जी को पत्र लिखकर TMC से दिया इस्तीफा

बनर्जी की "उत्सवों पर लौटने" की अपील पूरे पश्चिम बंगाल और उसके बाहर एक महीने से चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच आई है। जूनियर डॉक्टरों के नेतृत्व में और जनता द्वारा समर्थित विरोध प्रदर्शन, 31 वर्षीय डॉक्टर के लिए शीघ्र न्याय की मांग कर रहे हैं, जिन्हें 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अर्धनग्न पाया गया और बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। बनर्जी ने दावा किया कि विरोध प्रदर्शन व्यवधान पैदा कर रहे हैं और शांति और सामान्य जीवन में वापसी का आह्वान किया।

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार