शरत कमल इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 18, 2017

नयी दिल्ली। भारत के चोटी के खिलाड़ी शरत कमल ने संयम और जज्बे का अच्छा नमूना पेश करके जापान के युतो मुरामात्सु को हराकर आईटीटीएफ विश्व टूर इंडिया ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारत के अन्य खिलाड़ियों को हालांकि हार का सामना करना पड़ा और अब शरत खिताब की दौड़ में बने अकेले भारतीय हैं। विश्व में 62वें नंबर के शरत पहली बार विश्व में 24वें नंबर के मुरामात्सु का सामना कर रहे थे लेकिन उन्होंने सतर्कता और आक्रामकता का अच्छा नमूना दिखाया और आखिर में जापानी खिलाड़ी को 11-8 11-7 11-4 14-16 11-5 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी। शरत क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के पाल ड्रिंकल से भिड़ेंगे। शरत को छोड़कर भारत के अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सानिल शेट्टी प्री क्वार्टर फाइनल में अपने से अधिक रैंकिंग के राबर्ट गाडरेस के हाथों 2-4 से हार गये जबकि जी साथियान को अपने पहले ही मुकाबले में तो हरमीत देसाई और अर्चना कामत को प्रीक्वार्टर फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा। क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन कर मुख्य दौर में पहुंचे साथियान को पहले ही मुकाबले में जापान के मासाताका मोरीजोनो ने 11-9, 12-10, 7-11, 8-11,8-11, 12-10, 11-0 से पराजित किया। दूसरी तरफ देसाई को प्री क्वार्टर फाइनल में जापान के कोकी निवा के हाथों 16-14, 6-11, 7-11,4-11, 9-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। महिला वर्ग में युवा पैडलर अर्चना ने पहले दौर का मुकाबला जीतकर कुछ आस जगाई, लेकिन अंतिम 16 में उन्हें हार मिली। अर्चना ने पहले दौर में हमवतन अंकिता मुखर्जी को 4-2 (9-11, 12-10, 9-11, 11-7, 12-10, 12-10) से पराजित कर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। जहां इस भारतीय खिलाड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में जापान की सुकुरा मोरी से 4-2 (11-3, 13-11, 5-11, 11-4, 10-12, 11-4) से हार का सामना करना पड़ा। 

इस बीच दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के दिमित्रिज ओवचारोव क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे। त्यागराज स्टेडियम में खेले जा रहे सबसे बड़े 1,50,000 डॉलर इनामी टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय ओवचारोव ने अपने कौशल का शानदार नमूना पेश करते हुए दिन के दोनों मुकाबले जीते। उन्होंने अंतिम 32 में सऊदी अरब के अब्दुलजीज अब्बाद को एकतरफा मुकाबले में 4-0 (11-3, 11-5,11-4, 11-2) से हराने के बाद प्री क्वार्टर फाइनल में भी पुर्तगाल के जोओ गेराल्डो को भी 4-0 (11-3, 11-3,11-5, 11-4) से शिकस्त देकर शान से अंतिम 16 में प्रवेश किया। एक अन्य स्टार खिलाड़ी बेलारूस के व्लादिमीर सैमसोनोवा के पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार होने के बाद ओवचारोव को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। जापान के 14 वर्षीय युवा पैडलर हरीमोतो तोमोकाजू ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा है। वर्तमान में विश्व जूनियर चैंपियन तोमोकाजू ने हमवतन असुका साकाई की चुनौती को 4-2 (11-9, 11-7, 13-15, 11-7, 11-13, 11-7) तोड़कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। हांगकांग के तियांगी जिनाग और जापान के युवा ओशिमा भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?