'मोदी को मणिपुर जाना चाहिए था', BJP पर निशाना साधते हुए बोले Sharad Pawar- निर्वाचित सरकारों को गिराया जा रहा

By अंकित सिंह | Aug 17, 2023

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि प्रधानमंत्री को मणिपुर जाना चाहिए था। इसके साथ ही उन्होंने कहा मणिपुर को लेकर प्रधानमंत्री गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश में लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है। बीड में एक रैली में कहा उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर जा कर वहां के लोगों की पीड़ा को जाननाचाहिए था। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर निसाना साधते हुए कहा कि आप स्थिर सरकार देने की बात करते हैं, लेकिन राज्यों में निर्वाचित सरकारों को गिरा देते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: I.N.D.I.A कॉन्क्लेव में शरद पवार के सामने अजित से उनकी मुलाकात का मुद्दा उठाया जाएगा: पटोले


लालकिले से मोदी के दिए भाषण पर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 'मी पुन्हा येइन' (मैं फिर आऊंगा) मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ऐसी ही बात महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने भी कही थी और वह सत्ता में आए लेकिन निचले पद पर। अपना हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को आज जेल में डाला जा रहा है। सत्ता का दुरुपयोग ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है। 

प्रमुख खबरें

Karnataka: ’50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये का ऑफर’, सिद्धारमैया ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप

IND vs AUS Perth Test: WACA में प्रैक्टिस करते नजर आए विराट-बुमराह वीडियो हो रहा है वायरल

Salman Khan की टीम ने कानूनी परेशानी के बीच The Great Indian Kapil Show के साथ अपने संबंधों से किया इनकार

WhatsApp Update: मेटा अपने नए फीचर पर कम कर रहा है, जल्द ही व्हाट्सएप में आएगा Fact Check