कांग्रेस-उद्धव सेना की जुबानी जंग से नाराज शरद पवार, इन सीटों पर उतार सकते हैं अपने उम्मीदवार!

By अभिनय आकाश | Mar 27, 2024

लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में ठाकरे समूह ने 17 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा ने महाराष्ट्र के सियासी पारे को बढ़ा दिया है। वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी ने भी कुछ उम्मीदवारों की घोषणा की है। हालांकि इसके बाद ऐसा लग रहा है कि महाविकास अघाड़ी की कलह खुलकर सामने आने लगी है। इस सूची पर कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई है। ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने नाराजगी जताते हुए कांग्रेस को फटकार लगाई है। अब उद्धव गुट और कांग्रेस के नेताओं की जुबानी जंग के बीच शरद पवार नाराज बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार एनसीपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में शरद पवार ने इस मुद्दे पर भी चर्चा की है। बैठक में शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) को गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए। बिना एक दूसरे से बातचीत किए इस तरह से सीटों का ऐलान नहीं करना चाहिए था। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र ATS प्रमुख सदानंद वसंत दाते को NIA का महानिदेशक नियुक्त किया गया

शरद पवार की पार्टी इन सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

भिवंडी

बारामती

शिरूर

सातारा

अहमदनगर

वर्धा

दिंडोरी

रावेर

माढा

बीड

इसे भी पढ़ें: Congress से अलग उद्धव ने घोषित किए 17 कैंडिडट, संजय निरुपम ने बताया 'खिचड़ी चोर'

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) दलों के बीच दरार बुधवार को तब खुलकर सामने आ गई जब कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने मुंबई की चार सीटों के लिए समय से पहले लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा करने के लिए शिवसेना (यूबीटी) पर तीखा हमला बोला। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए निरुपम ने कहा कि मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट के लिए अमोल कीर्तिकर की उम्मीदवारी की घोषणा गठबंधन धर्म का उल्लंघन और उन्होंने शिव सेना (यूबीटी) नेता को खिचड़ी चोर कहा। निरुपम ने उद्धव सेना गुट पर बिना किसी रोक-टोक के हमला बोलते हुए कहा कि शिवसेना ने एक खिचड़ी चोर को टिकट दिया है... हम खिचड़ी चोर उम्मीदवारों के लिए काम नहीं करेंगे।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार