शरद पवार फिर बने एनसीपी के अध्यक्ष, कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया फैसला

By अंकित सिंह | Sep 10, 2022

देश के वरिष्ठत्तम नेताओं में से एक शरद पवार को फिर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया है। दरअसल, दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। इस बैठक में सर्वसम्मति से शरद पवार को फिर से अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव पास हुआ। एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता महेश भारत तापसे ने बताया कि शरद पवार को सर्वसम्मति से अगले 4 साल के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है। आपको बता दें कि शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक सदस्य भी हैं। शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। इसके अलावा केंद्र में भी कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली है।

 

इसे भी पढ़ें: 'विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले राहुल बाबा', अमित शाह बोले- तुष्टिकरण की राजनीति करती है कांग्रेस


आज की बैठक में पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए थे। पार्टी के बड़े नेताओं से शरद पवार की चर्चा हुई। इसके अलावा पार्टी के सहकारी मित्र भी उपस्थित हुए थे। उन सभी से शरद पवार ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 सालों से हम नहीं मिल पा रहे थे। लेकिन शरद पवार ने सभी के इकट्ठा होने पर खुशी जताई। इस बार एनसीपी की मीटिंग और अधिवेशन एक अलग तरीके से आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन की जिम्मेदारी राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के ऊपर है। वहीं राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने भी इसमें अपनी अहम जिम्मेदारी निभा रही है। 

 

इसे भी पढ़ें: 'नेहरू के समय हुआ था देश का बंटवारा', असम CM बोले- कांग्रेस को मांगनी चाहिए माफी


वर्तमान में देखें तो शरद पवार विपक्षी एकजुटता को मजबूत करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। हाल में ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार से दिल्ली में मुलाकात की थी। शरद पवार को महाराष्ट्र की राजनीति का दिग्गज नेता माना जाता है। शरद पवार की ही कोशिश के बाद महा विकास आघाडी का निर्माण हुआ था जिसका नेतृत्व उद्धव ठाकरे कर रहे थे और ढाई सालों तक महाराष्ट्र में सत्ता में रहे। कुछ समय पहले ही महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी की सरकार गिर गई थी। शरद पवार के अलावा उनकी बेटी सुप्रिया सुले और भतीजे अजीत पवार भी पार्टी के कामकाज को लगातार देखते रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा