By रितिका कमठान | Sep 28, 2023
बॉलीवुड की किंग खान शाहरुख खान और एटली की फिल्म जवान 7 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही लगातार कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर रही है। फिल्म दुनिया भर में 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 550 करोड़ से अधिक की कमाई की है। जल्द ही फिल्म 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
इसी के साथ हम जापान ने एक रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है। वह दुनिया भर में हिंदी सिनेमा की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। बता दें की शाहरुख खान की करियर की जमाने कैसे फिर मैं जिसे सबसे ज्यादा कमाई की है। हालांकि अब जवान की कमाई कम हो रही है। ऐसे में मार्क्स ने दर्शकों को सिनेमाघर की तरफ खींचने के लिए नए पैंतरा अपनाया है। फिल्म जवान की विकास ने टिकट पर एक नया ऑफर का ऐलान किया है।
दरअसल फिल्म जवान की घटती हुई कमाई को देखते हुए मेकर्स काफी परेशान थे। इस परेशानी को दूर करने के लिए मेकअप नहीं है अभी नया ऑफर की घोषणा कर दी है। रेड चिलिज एंटरटेनमेंट के इंस्टा पर पोस्ट में लिखा गया है, " डबल धमाका-सिंगल दाम। जैसे आज़ाद के साथ विक्रम राठौड़...वैसे आपके साथ कोई भी जा सकता है। एक टिकट खरीदने पर दूसरा टिकट बिल्कुल मुफ्त। 1 + 1 ऑफर... कल से शुरू हो रहा है। अपने प्रियजनों के साथ जवान को एंजॉय करें, आपके नजदीकी सिनेमाघरों में - हिंदी, तमिल और तेलुगु में।
बता दें कि फिल्म के एक्टर शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस ऑफर की अनाउंसमेंट की है। इसके तहत उन्होंने लिखा, भाई को, बहन को...दुश्मन को, यार को.. और हां, अपने प्यार को...कल जवान दिखाइयेगा.चाचा-चाची, फूफा-फूफी, मां-मामी...यानी पूरे परिवार को... सब के लिए एक के साथ एक मुफ्त टिकट। तो कल से.. परिवार, यार और प्यार... बस एक टिकट खरीदें और दूसरा मुफ्त पाएं. पूरे परिवार के साथ मुफ्त मनोरंजन का लुत्फ उठाएं।