मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान ने अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म ‘फिल्लौरी’ की तारीफ की है और कहा है कि लोग जिसपर भरोसा करते हैं, यह उसे करने की कोशिश है। शाहरुख ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, ‘‘आप जिसपर विश्वास करते हैं, ‘फिल्लौरी’ उसी दिशा में किया गया प्रयास है।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘असंभव पर भरोसा बनाये रखो।’’ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ की अभिनेत्री अनुष्का ने ‘धन्यवाद’ देकर शाहरुख खान के ट्वीट का जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘‘हां. हम करेंगे.।’’ उल्लेखनीय है कि अंसाई लाल के निर्देशन में बनी फिल्म फिल्लौरी शुक्रवार से सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।