By अंकित सिंह | Jan 29, 2021
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन आज बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ले ली है। उन्होंने बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में अपनी शपथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में ली। इस दौरान बिहार के कई वरिष्ठ नेता भी सदन में मौजूद रहे। शाहनवाज हुसैन के साथ बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी बिहार विधान परिषद का शपथ लिया। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजनीति से शाहनवाज हुसैन को भाजपा की ओर से बिहार की राजनीति में भेजा गया है।