शहनवाज हुसैन ने विधान परिषद के सदस्य के रूप में ली शपथ, कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज

By अंकित सिंह | Jan 29, 2021

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन आज बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ले ली है। उन्होंने बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में अपनी शपथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में ली। इस दौरान बिहार के कई वरिष्ठ नेता भी सदन में मौजूद रहे। शाहनवाज हुसैन के साथ बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी बिहार विधान परिषद का शपथ लिया। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजनीति से शाहनवाज हुसैन को भाजपा की ओर से बिहार की राजनीति में भेजा गया है। शाहनवाज हुसैन के शपथ के बाद अब माना जा रहा है कि जल्दी बिहार में कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। सूत्र यह दावा कर रहे हैं कि इसे अंतिम रूप दे दिया गया है। पिछले ही दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव बिहार दौरे पर थे। माना जा रहा है कि शाहनवाज को नीतीश मंत्रिमंडल में कोई बड़ा पद मिल सकता है। 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार