ईडी अधिकारी पर हमला मामले में चार दिन बढ़ी Shahjahan Sheikh की CBI हिरासत, अदालत ने सुनाया फैसला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 10, 2024

बशीरहाट। यहां की एक अदालत ने संदेशखालि में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की सीबीआई हिरासत रविवार को और चार दिनों के लिए बढ़ा दी। अदालत ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अनुरोध पर यह आदेश जारी किया। कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक आदेश पर मामले की जांच सीबीआई को हस्तांतरित किये जाने के साथ छह मार्च को उसे शेख की हिरासत सौंपी गई थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर उस वक्त हमला किया गया था, जब वे शेख के संदेशखालि स्थित परिसर में छापा मारने पहुंचे थे।

 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections के लिए TMC ने जारी की लिस्ट, कांग्रेस के Adhir Ranjan Chowdhury को टक्कर देने के लिए पूर्व क्रिकेटर Yusuf Pathan को मैदान में उतारा


शेख को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से अब निलंबित कर दिया गया है। उत्तर 24 परगना जिले में बशीरहाट की अदालत के न्यायाधीश ने शेख की सीबीआई हिरासत चार दिनों के लिए बढ़ा दी। अदालत ने निर्देश दिया कि शेख को 14 मार्च को फिर से अदालत के समक्ष पेश किया जाए। शेख को कोलकाता से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बशीरहाट की अदालत में पेश किया गया। टीएमसी के निलंबित नेता को कोलकाता में सीबीआई की हिरासत में रखा गया है।

 

इसे भी पढ़ें: Jono Gorjon Sabha । लोकसभा चुनाव में BJP को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में TMC, रैली में Abhishek Banerjee ने किया कमल को उखाड़ फेंकने का दावा


ईडी के अधिकारियों पर लगभग 1,000 लोगों की भीड़ ने उस वक्त हमला कर दिया था, जब वे कथित राशन वितरण घोटाला मामले में एजेंसी की जांच के सिलसिले में 5 जनवरी को संदेशखालि में शेख के परिसर की तलाशी लेने गए थे। घोटाले के सिलसिले में राज्य के एक पूर्व मंत्री को गिरफ्तार किया गया है। शेख को राज्य की पुलिस ने 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

प्रमुख खबरें

अक्षय कुमार ने खरीदी करोड़ों रुपये की नई लग्जरी टोयोटा वेलफायर, दिखने में लगती है एकदम धांसू

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहा है वन विभाग : Gadkari

Arunachal के राज्यपाल ने राष्ट्र निर्माण में आदिवासी समुदायों की भूमिका पर प्रकाश डाला

ICC Champions Trophy 2025 | ICC ने POK में चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा रद्द किया, भारत को भड़काने के पाकिस्तानी मंसूबे नाकाम!