Srilanka के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए Shaheen Afridi की पाकिस्तान टीम में वापसी, एक साल बाद पहनेंगे सफेद जर्सी

By रितिका कमठान | Jun 17, 2023

कराची। श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को अगले महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कर दिया है। इस टीम में एक साल के लंबे अर्से के बाद टीम में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को शामिल किया गया है। शाहीन के साथ ही मोहम्मद हुरैरा और आमिर जमाल को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं जिसका नेतृत्व बाबर आजम करेंगे।

पीसीबी ने घोषणा की है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। पाकिस्तानी टीम के साथ उनका अनुबंध शुरुआती तौर पर छह महिने के लिए है, जिसपर हस्ताक्षर किए जा चुके है। बता दें कि श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाली इस सीरीज से पाकिस्तान आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे चक्र में अपना अभियान शुरू करेगा।

शाहीन की हुई वापसी
पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन की वापसी टीम के लिए राहत देने वाली खबर है। शाहीन ने घुटने की चोट के कारण पिछले साल जुलाई से कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। उसे यह चोट जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ ही लगी थी। पाकिस्तान के लिए उन्होंने अपना पिछला मैच अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में खेला था। शाहीन के नाम टेस्ट में 99 विकेट है और 2018 में पदार्पण के बाद वह अपने देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। इस वर्ष उन्होंने लाहौर कलंदर्स की कप्तानी करते हुए लगातार दूसरी बार पीएसएल का खिताब जीता था।

ऐसा है अन्य दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन
टीम में शामिल किए गए ओमर जमाल और मोहम्मद हुरैरा शानदार खिलाड़ी है। मोहम्मद हुरैरा ने इससे पहले कायद-ए-आजम ट्रॉफी के दौरान जमकर अपने बल्ले से रन निकाले थे। टूर्नामेंट में उन्होंने सर्वाधिक रन बनाए थे। हुरैरा ने 11 मुकाबलों में 73.14 की औसत से 1024 रन बनाए थे। वहीं ओमर जमाल पाकिस्तान के शानदार ऑलराउंडर है। वो घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके है।

हुरैरा बल्लेबाजी ऑलराउंडर है जबकि जमाल ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय में आखिरी ओवर में मोईन अली के खिलाफ 15 रनों का बचाव किया था। टीम में चार स्पिनर, चार तेज गेंदबाज, छह विशेषज्ञ बल्लेबाज और दो विकेट कीपर बल्लेबाज हैं।

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान , आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद , सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra: तो 5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण! अमित शाह के साथ बैठक के बाद भी नए CM पर सस्पेंस जारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी कांग्रेस, AAP के साथ गठबंधन नहीं करने का ऐलान

Redmi K80 के इस फोन की बढ़ी सेल, जानें गजब के फीचर्स और कीमत

घोड़ी पे चढ़कर आना फिल्म के ऑडिशन के लिए जेवर पहुंचे कलाकार