प्रधानमंत्री के तौर पर शहबाज़ शरीफ पहली विदेश यात्रा पर 28 अप्रैल को सऊदी अरब जाएंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2022

इस्लामाबाद|  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ 28 से 30 अप्रैल तक अपनी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा पर सऊदी अरब जाएंगे। इस दौरान वह सऊदी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे, जिसमें आर्थिक, व्यापार और निवेश संबंधों को आगे बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शरीफ (70) ने 11 अप्रैल को मुल्क के 23वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

इससे पहले उनके पूर्ववर्ती इमरान खान की सरकार अविश्वास प्रस्ताव हारने की वजह से गिर गई थी। विदेश कार्यालय ने एक बयान में बताया कि वह वलीअहद शहज़ादे (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान के न्यौते पर सऊदी अरब जा रहे हैं।

उसमें कहा गया है, “इस महीने की शुरुआत में पदभार ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी। प्रधानमंत्री के साथ मंत्रिमंडल के प्रमुख सदस्यों समेत एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा।”

यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री शरीफ सऊदी नेतृत्व के साथवार्ता करेंगे, जिसमें आर्थिक, व्यापार और निवेश संबंधों को आगे बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, सऊदी अरब में पाकिस्तानियों के लिए रोजगार के अधिक अवसरों के सृजन पर भी जोर रहेगा। दोनों पक्ष आपसी हित के कई क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे। सऊदी अरब, जेद्दा स्थित इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) का कश्मीर पर संपर्क समूह का सदस्य है। यात्रा से इतर शरीफ मक्का जाएंगे और उमरा (मक्का की हज के अलावा आम दिनों में की जाने वाली यात्रा) करेंगे। शुरुआती खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के साथ आधिकारिक यात्रा पर लगभग 40 लोग होंगे।

उनमें उनके परिवार के 16 सदस्य भी शामिल हैं, जिनमें से कुछ ब्रिटेन और दुबई से पहुंचेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं ने दौरे पर आने वाले खर्च को लेकर आरोप लगाएं हैं।

सूचना और प्रसारण मंत्री मरयम औरगंज़ेब ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री शरीफ की सऊदी अरब की पहली यात्रा के बारे में झूठ फैलाने के लिए उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शरीफ अपने खर्च पर वाणिज्यिक उड़ान से सऊदी अरब जाएंगे।

प्रमुख खबरें

शानदार पारी के बाद परिवार से मिले नीतीश कुमार रेड्डी, बेटी की उपलब्धि पर भावुक हो गए पिता, जानें क्या कहा?- Video

Taliban Big Attack on Pakistan: आधुनिक हथियार लिए पाकिस्तान में घुसे 15 हजार तालिबानी लड़ाके, डर से शहबाज बोले- भाई जैसा मुल्क है अफगानिस्तान

35 साल की उम्र में इस वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज ने दुनिया को कहा अलविदा, 1 हफ्ते में तोड़ा था माइक टायसन का रिकॉर्ड

Maharashtra ATS का एक्शन, फर्जी आधार कार्ड के साथ अवैध रूप से रह रहे 13 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार