शाह ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में लौटी तो हिमाचल प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू होगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2022

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्ता में वापसी होने पर हिमाचल प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी और सरकारी कर्मचारियों की वेतन प्रणाली में सभी अनियमितताओं पर गौर किया जाएगा। राज्य में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए, शाह ने कहा कि यह चुनाव विधायकों या मुख्यमंत्री को चुनने के लिए नहीं है, बल्कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को एक मजबूत और महान देश’’ बनाने के लिए है।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप जय राम ठाकुर सरकार चुनते हैं, तो मैं आपसे वादा करता हूं कि हिमाचल प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी। इसे कोई नहीं रोक सकता।’’ शाह ने ऊना के महतपुर में चुनावी रैली में कहा, ‘‘कृपया अपने वोट से एक मजबूत और समृद्ध भारत बनाने में मदद करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने इसे पूरा करने के लिए अपने सभी प्रयास किए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश न केवल ‘‘देवभूमि’’ है, बल्कि ‘‘वीर भूमि’’ भी है क्योंकि राज्य की बहादुर माताओं ने अपने बेटों को देश की सीमाओं की रक्षा के लिए भेजा है। मैं इस भूमि को नमन करता हूं।’’ भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के लिए अपने चुनावी घोषणापत्र में सरकारी नौकरियों, नए शैक्षणिक संस्थानों और विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का भी वादा किया है।

महिलाओं से अपनी बेटियों को कम से कम 12वीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह करते हुए शाह ने कहा कि सरकार उन्हें दोपहिया वाहन उपहार में देगी। उन्होंने कहा, ‘‘वे सुबह स्कूल जाएंगी और शाम को सब्जियां घर लाने में भी आपकी मदद करेंगी।’’ कांगड़ा जिले के नगरोटा में एक अन्य चुनावी रैली के दौरान, शाह ने दावा किया कि भाजपा हिमाचल प्रदेश के निचले और ऊपरी हिस्सों में जीत दर्ज करेगी।

उन्होंने कांग्रेस द्वारा अपने घोषणापत्र में किये गये वादों पर भी कटाक्ष किया और कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग उस पार्टी की चुनावी गारंटी पर विश्वास नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘उनकी गारंटी पर कौन विश्वास करेगा। उन्होंने 10 साल तक शासन किया लेकिन केवल बड़े घोटालों में लिप्त रहे। अब वे हिमाचल प्रदेश के निर्दोष लोगों को मूर्ख बनाने की गारंटी दे रहे हैं।’’

राज्य के इस क्षेत्र में मतदाताओं को लुभाने के लिए, गृह मंत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र के सर्जिकल हवाई हमलों, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण, ‘एक रैंक, एक पेंशन’ के कार्यान्वयन और कश्मीर में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त करने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप अयोध्या में भव्य राम मंदिर नहीं चाहते? कांग्रेस पार्टी आजादी के 75 साल बाद भी राम मंदिर नहीं चाहती थी।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने वोट बैंक और तुष्टीकरण की नीतियों के कारण धार्मिक स्थलों की उपेक्षा की। शाह ने पांच साल में हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का भी संकल्प लिया। प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा कि उनका कद विश्व स्तर पर बढ़ा है। उन्होंने दावा किया कि जब रूस के साथ युद्ध के दौरान भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए थे, तब मोदी ने दोनों देशों के राष्ट्रपतियों को फोन किया था और उन्हें कुछ दिनों के लिए युद्ध रोकने के लिए कहा था ताकि भारतीयों को निकाला जा सके।

शाह ने कहा, ‘‘यह दुनिया के लिए अभूतपूर्व है। हमारे छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया।’’ गृह मंत्री ने सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करने के लिए विकास कार्यों और सरकार की पहल जैसे हिमकेयर स्वास्थ्य योजना और जल जीवन मिशन का भी उल्लेख किया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य ने 44,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया।

प्रमुख खबरें

मां को घर में बंद करके बेटा चला गया शहर, भूख-प्यास से तड़पकर बुजुर्ग महिला की मौत

Sex with Dead Body | लाश के साथ यौन संबंध बनाना भयानक है, लेकिन बलात्कार नहीं... उच्च न्यायालय का ये फैसला आपको कर देगा हैरान

विदेश ट्रिप के दौरान हो गए बीमार, तो ऐसे मिलेगी सस्ती मेडिकल सुविधाएं, इन बातों का रखें ध्यान

कौन हैं श्रीराम कृष्णन? जिन्हें ट्रंप ने बनाया AI सीनियर पॉलिसी एडवाइजर