कोरोना के खिलाफ बॉलीवुड सितारे हुए एकजुट, शाहरुख़, अक्षय ने इस तरह लोगों से कही अपनी बात!

By श्वेता उपाध्याय | Mar 21, 2020

भारत में कोरोना वायरस का खौफ दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा। जहाँ सरकार हर तरह से अपनी जनता की सुरक्षा के लिए नए-नए साधन खोज रही है वहीं कुछ नागरिक ऐसे भी हैं जो सरकार की चेतावनी को अनसुना कर अपने साथ-साथ बाकी लोगों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं। सरकार के लाख उपदेशों के बावजूद कुछ लोग अपने आपको अलग-थलग करने के बजाय बड़े ही आराम से खुले में घूमते पाए जा रहे हैं। दुनिया भर में संक्रमित कोरोना वायरस से हो रही महामारी की गंभीरता को अभी भी कुछ बुद्धिजीवी समझने को तैयार नहीं।

 

इसे भी पढ़ें: सिंगर कनिका कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर जारी किया ये बड़ा बयान

शुक्रवार तक भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या करीब 236 तक पहुंच गई है। जिसमें बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना संक्रमित पाई गईं। ख़बरों की मानें तो कनिका 9 मार्च को लंदन से इंडिया आयीं और बजाय खुद को एकांत में रखने के वे अपने घर लखनऊ जा कर अपने माता पिता के साथ रहने लगीं। इतना ही नहीं वे 3 से 4 पार्टियों में भी शामिल हुयी और उनकी इस ही लापरवाही की वजह से उनके संपर्क में आकर अभी तक और 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि लंदन से आने के बाद कनिका कम से कम 400 लोगों के संपर्क में आयी हैं और उनके चलते अब न जाने और कितनों पर खतरा मँडरा रहा है। उनकी इस लापरवाही के लिए लखनऊ अस्पताल के चीफ मेडिकल अफसर ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दिया है।


देशभर में कोरोना को रोकने के लिए अलग-अलग तरह की कोशिशें की जा रही हैं। सरकार के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी लगातार फैंस से अपील करते हुए नज़र आ रहें। जहाँ अमिताभ बच्चन ने कोरोना पर कविता लिख लोगों को सचेत किया था वहीं कार्तिक आर्यन ने भी अपने 'प्यार का पंचनामा' वाले अंदाज़ में वीडियो साँझा कर लोगों से घर पर रहने का आग्रह किया। अब अक्षय और शाहरुख़ भी अपने अपने अंदाज़ में फैंस को वीडियो के जरिए कुछ दिनों तक घर में रहने का संदेश दे रहे हैं।


शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की। शाहरुख ने कहा, 'नमस्कार, मैं सभी से अपील करता हूं कि पब्लिक प्लेस पर जाने से बचें। अगर जरूरी ना हो तो ट्रेन और बसों में सफर न करें। आने वाले 10 से 15 दिन बहुत कठिनाई भरे हैं। इस वायरस से लड़ने के लिए जनता और सरकार को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि कृपया घबराएं नहीं और किसी भी प्रकार के अफवाह एवं दुष्प्रचार से सतर्क रहें और राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।'

 

वहीं अक्षय कुमार ने भी एक वीडियो जारी कर ऐसे लोगों की क्लास लगाई जिन्होंने विदेश से आने के बाद खुद को होम क्वॉरंटाइन नहीं किया। वीडियो में अक्षय कह रहे हैं, 'मुंबई एयरपोर्ट पर जो लोग बाहर से लौटे हैं, जिनका एयरपोर्ट पर टेस्ट किया जा रहा है, जो कोरोना में लो रिस्क केटेगरी में हैं, उन्हें एक स्टाम्प लगाकर होम क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है या होटल भेजा जा रहा है। यह समझाकर कि वे दो हफ्ते सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें सावधानी के तौर पर। अपने लिए और अपने आसपास के लोगों के लिए। लेकिन ये लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहे हैं। शादियों में जा रहे हैं। छुट्टियों पर जा रहे हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जा रहे हैं। पार्टियां कर रहे हैं। किस तरह की सोच के लोग हैं ये? क्या मानसिकता है इनकी? क्या समझ नहीं आ रहा लोगों को?'

 

 


अक्षय आगे कहते हैं- 'कोरोना वायरस छुट्टी पर नहीं है। काफी जोरशोर से काम कर रहा है। ओवरटाइम कर रहा है। इस रेस में वो आगे चल रहा है. लेकिन ये रेस अभी खत्म नहीं हुई है। रेस अब भी जारी है। हम जीत सकते हैं। हमें इस रेस को जीतना ही होगा। डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस, अथॉरिटीज लोगों की मेहनत के रेस के बीच लंगड़ी ना मारें। यह पहली रेस होगी, जिसमें सबसे पहले रुकने वाला रनर जीत जाएगा। इस रेस में सब साथ जीतेंगे या सब साथ हारेंगे। बीएमसी इस मुहर को बैज ऑफ ऑनर कहती है। क्योंकि आप ना सिर्फ अपनी जान बचा रहे हैं बल्कि कई लोगों की जान भी बचा रहे हैं। कृपया इस सम्मान का अपमान ना करें। किसी ने सोच समझकर ही कहा था- जान है तो जहान है।'

 

 

सही में देखा जाये तो यह वक़्त घबराने या डर कर यहाँ वहाँ भागने का नहीं बल्कि सिर्फ अपने घरों में रह कर देश को बचाने का है। इस संकट की घड़ी में अपना और अपने लोगों का ख्याल कर कृपया एक कदम पीछे हटाएं और अपने घरों में रह कर सावधानी बरतें। यही मौका है देश के लिए कुछ कर दिखाने का, कृपया सहयोग दें!


- श्वेता उपाध्याय

 

प्रमुख खबरें

जर्मनी में क्रिसमस बाजार में लोगों की भीड़ पर चढ़ाई कार, चालक गिरफ्तार

अमेरिका ने असद को अपदस्थ करने वाले सीरियाई विद्रोही नेता पर घोषित इनाम वापस लिया

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी