कांग्रेस ने यूसुफ चोपान को जमानत मिलने पर शाह और NIA प्रमुख से मांगा इस्तीफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आतंकवाद के आरोपी यूसुफ चोपान को जमानत मिलने पर शुक्रवार को सवाल खड़े किए और कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले में शामिल व्यक्ति के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ होने के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह एवं एनआईए प्रमुख वाईसी मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए। हालांकि एनआईए ने एक बयान में कहा है कि चोपान नामक जिस व्यक्ति को जमानत मिली है उसे आतंकवाद की साजिश के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था न कि फरवरी, 2019 के हमला मामले में।

इसे भी पढ़ें: रविशंकर प्रसाद पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- हमारे राजधर्म में समानता और सद्भाव को दिया गया महत्व

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी सीधी मांग है कि गृह मंत्री और एनआईए चीफ का इस्तीफा अनिवार्य है।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘ क्या यूसुफ चौपान नाम का व्यक्ति जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी है? जैश संसद हमले, पुलवामा और ऐसी ही कई आतंकी वारदातों का जिम्मेदार है या नहीं? पुलवामा हमले के आरोपी यूसुफ चोपान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल क्यों नहीं की गई? क्या आप पुलवामा-संसद हमले को देश विरोधी अपराध मानते हैं?’’

इसे भी पढ़ें: हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा कांग्रेस का शिष्टमंडल, सोनिया को सौंपेगा रिपोर्ट

उन्होंने यह भी पूछा, ‘‘केंद्र सरकार/पीआईबी के बयान पर किसी का हस्ताक्षर क्यों नहीं है? इसमें कहा गया है कि चोपान के खिलाफ सबूत न होने के कारण आरोपपत्र दाखिल नहीं हो पाया। ये कैसे संभव है? क्या यह जैश को क्लीन चिट नहीं है?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले के नाम पर वोट लिया, लेकिन अब शहीदों और उस हमले को भूल गए। 

यहां देखें पूरी प्रेस वार्ता:

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया