शाह ने महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 09, 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्रियों-देवेंद्र फडणवीस एवं अजित पवार के साथ रविवार देर रात बैठक की। राज्य के दो दिवसीय दौरे पर यहां आए शाह ने ‘सहयाद्री’ राजकीय अतिथिगृह में शिंदे, फडणवीस और पवार से मुलाकात की। शाह इसी अतिथिगृह में ठहरे हुए हैं।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि बैठक में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया पर चर्चा की गई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से हाल ही में दिए गए विवादास्पद बयानों पर भी संभवत: चर्चा हुई। शाह ने दिन में कुछ गणपति मंडलों का भी दौरा किया।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स