CM रहते हुए दाऊद इब्राहिम से मिले थे शदर पवार, महाराष्ट्र में चुनाव से पहले इस बड़े नेता का सनसनीखेज दावा

By अभिनय आकाश | Oct 18, 2024

वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (एनसीपी-एसपी) प्रमुख शरद पवार ने एक बार दुबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी। प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि वह आरोप नहीं लगा रहे बल्कि कुछ तथ्य सामने रख रहे हैं। अंबेडकर ने बताया कि शरद पवार 1988 से 1991 तक मुख्यमंत्री थे और उस दौरान उन्होंने विदेश यात्रा की। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि पवार पहले लंदन गए, फिर एक बैठक के लिए कैलिफोर्निया में दो दिन बिताए। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Election: MVA में सीट शेयरिंग फॉर्मूला लगभग तय, इन 28 सीटों पर फंसा पेंच, बड़े भाई की भूमिका में नजर आ सकती है कांग्रेस

उन्होंने कहा कि मैंने कोई आरोप नहीं लगाया है लेकिन मैंने सिर्फ कुछ तथ्य सामने रखे हैं। 1998-1991 तक शरद पवार मुख्यमंत्री थे और उस दौरान वह लंदन गए और फिर एक बैठक के लिए कैलिफोर्निया गए। वह वापस लंदन आए और फिर प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि 'वह दुबई गए। उन्होंने दुबई में दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की। हम पूछ रहे हैं कि क्या केंद्र सरकार ने इस मुलाकात को मंजूरी दी थी।

इसे भी पढ़ें: चाहे 84 का हो जाऊं या 90 का, महाराष्ट्र को पटरी पर लाने तक यह बूढ़ा रुकेगा नहीं : Sharad Pawar

अंबेडकर ने इस बात पर जोर दिया कि इब्राहिम के साथ पवार की इस मुलाकात की बारीकियों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। अंबेडकर ने आगे कहा कि पवार उस शाम लंदन लौट आए और दो दिन बाद भारत वापस आए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मुख्यमंत्री के रूप में, पवार केंद्र सरकार की मंजूरी के बिना विदेश यात्रा नहीं कर सकते थे। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार ने विशेष रूप से दाऊद के साथ पवार की यात्राओं और बैठकों को मंजूरी दी थी, और क्या इन बैठकों की कोई रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी गई थी।

प्रमुख खबरें

30 सांसदों ने कर दी ट्रूडो को हटाने की डिमांड, 70% आबादी भारत से रिश्ते बिगाड़ने का मान रही आरोपी, 24 घंटे में ही पूरा हो गया बदला

दिवाली से पहले Philips के इस एयर प्यूरीफायर को ला सकते हैं घर, Smog से मिलेगी राहत

Vivo की नई V50 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी

Satyendar Jain को बेल देते हुए कोर्ट ने लगाई कौन सी 3 शर्तें, जमानत मिलने पर कहा- सत्यमेव जयते