मध्य प्रदेश में दीपावली के दिन लगी कई जगह भीषण आग, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

By दिनेश शुक्ल | Nov 16, 2020

भोपाल। दीपावली की रात प्रदेश के कई हिस्सों में अग्नि दुर्घटनाएं हुई हैं। इंदौर में जहां एक टेंट गोदाम में आग लगने से उसमें रखा सामान खाक हो गया, वहीं मंडला जिले के नैनपुर में सब्जी बाजार में आग लग जाने से कई दुकानें जल गईं। तो दमोह जिले के बटियागढ़ क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते दो दुकानों में आग लग गई।

दीपावली के दिन इंदौर में देर रात टेंट गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। जिस जगह आग लगी उसके नजदीक पेट्रोल पंप भी है। दुकान में आग लगी देखकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी डर के कारण पंप छोड़ कर भाग गए। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए कुछ देर वाहनों की आवाजाही को भी रोकना पड़ा। जूनी इंदौर थाना पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार रात लगभग 12 बजे पलसीकर कॉलोनी के चौराहा स्थित इंदौर टेंट हाउस की है। गोदाम में कपड़े, कनात, गद्दे होने के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही मोती तबेला से फायर ब्रिगेड की टीम पानी के टैंकर लेकर पहुंच गई। आग बुझाने में करीब 15 हजार लीटर पानी लगा। पुलिस को आशंका है ‍कि आग शॉर्ट सर्किट या पटाखे के कारण लगी है।

 

इसे भी पढ़ें: दीपावली के दिन मध्य प्रदेश में कोरोना के 1012 मामले, 07 लोगों की मौत, अब तक राज्य में 1,83,057 हुए संक्रमित 3083 लोगों की मौत

तो ही दीपावली की रात मंडला जिले के नैनपुर में सब्जी दुकानों में आग लग गई। आग करीब आधे घंटे में बुझा ली गई। आग से हुई क्षति का आंकलन लगाया जा रहा है। अभी कितनी क्षति हुई है दुकानदारों ने पुलिस को जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने बताया कि घटना रात 1 बजे के लगभग की है। जानकारी के अनुसार किसी दीये से सब्जी बाजार की एक दुकान में आग लगी, जिससे पास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते करीब आधी दर्जन दुकानों में आग पकड़ ली और सभी दुकानें जलकर खाक हो गई। पुलिस ने बताया के बुधवारी बाजार में सड़क किनारे बांस बल्ली लगाकर दुकान बनाई गई है। जिसमें सब्जी रखकर बेची जाती है। इन्हीं दुकानों में आग लगी और बांस बल्ली होने से तेजी से फैली। इनके नज़दीक ही थोक की पक्की सब्जी दुकाने हैं। ये सभी दुकानें सुरक्षित बताई गई है। यदि इन दुकानों तक आग की लपटें पहुच जाती तो फिर ज्यादा नुकसान हो जाता।

 

इसे भी पढ़ें: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक की मौत और पाँच घायल

तो वही दमोह जिले के बटियागढ़ क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते दो दुकानों में आग लग गई। आग जब तक बुझाई जाती, तब तक लाखों का सामान खाक हो चुका था। हादसे में बड़े  नुकसान की बात सामने आ रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बटियागढ़ के नया बाजार क्षेत्र में इलेक्ट्रीशियन की दुकान संचालन करने वाले श्रीराम लोधी शनिवार की रात दुकान में दीपावली का पूजन कर घर चले गए। देर रात उन्हें दुकान में आग लगने की जानकारी मिली। लेकिन जब तक वे वहां पहुंचे,  दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। इस आगजनी में करीब तीन से चार लाख रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। यहीं पर स्थित नंदू विश्वकर्मा की बेल्डिंग की दुकान में भी आग लग गई। आग से दुकान में रखी मशीनें पूरी तरह जल गईं, जिसमें करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन प्रथम दृष्टया आग दीपावली के दीपक या शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। बटियागढ़ टीआई वीरेंद्र बहादुर सिंह का कहना है मामला जांच में लिया है, फिलहाल आग लगने की वजह सामने आई है।  

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स