अमेरिका के बोइस में हवाई अड्डे के पास इमारत ढहने से कई लोग घायल : दमकल अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2024

अमेरिकी राज्य इडाहो के बोइस में बुधवार को एक इमारत गिरने से कई लोग घायल हो गए। अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बोइस के दमकल विभाग ने बुधवार दोपहर को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वेस्ट रिकेनबैकर और ल्यूक स्ट्रीट्स पर बोइस हवाई अड्डे के पास इमारत ढहने की सूचना के बाद आपात विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।

पोस्ट में कहा गया है कि खोज एवं बचाव प्रयास जारी हैं। दमकल अधिकारियों ने कहा कि घटना की वजह से बोइस हवाई अड्डे के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। इडाहो राज्य पुलिस ने ‘एक्स’ पर कहा कि इमारत ढहने और बचाव कार्य के कारण हवाई अड्डे के पास यातायात संबंधी समस्याएं पैदा हो रही हैं। पुलिस ने कहा कि इलाके में वाहन चलाने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और सतर्क रहना चाहिए।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम