अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के सात नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 4,687 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2020

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में शनिवार को कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 4,687 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि चार नए मरीजों का पता संक्रमितों के संपर्कों की तलाश के दौरान लगा जबकि तीन हाल ही में दूसरी जगह से यात्रा कर लौटे हैं।

इसे भी पढ़ें: अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 14 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 4617 हुई

अधिकारी ने बताया कि 17 और लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं जिसके साथ रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,508 हो गई जबकि कुल 120 मरीजों का इलाज चल रहा है।   उन्होंने बताया कि अब तक यहां संक्रमण से 61 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 जांच के लिए प्रशासन अब तक 1,24,830 नमूने भेज चुका है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार