भारत-पाक सीमा के पास सात किलोग्राम हेरोइन जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 18, 2017

अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाक सीमा पर काकर सीमा चौकी के पास सात किलोग्राम हेरोइन जब्त की जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 35 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। बीएसएफ के अधिकारियों ने आज बताया कि पूर्व मिली सूचना के आधार पर बीएसएफ और मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की एक टीम ने शुक्रवार देर रात सीमा चौकी पर विशेष संयुक्त गश्ती अभियान चलाया।

 

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान पीले रंग की प्लास्टिक इंसुलेशन टेप में लिपटे मादक पदार्थ के सात पैकेट जब्त किए गए। अधिकारियों के अनुसार हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय काला बाजार में 35 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। उन्होंने कहा कि जब्ती के सिलसिले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज