Siddheshwarnath Temple Stampede | बिहार के जहानाबाद में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल | Video

By रेनू तिवारी | Aug 12, 2024

बिहार के जहानाबाद में सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में सोमवार सुबह एक दुखद घटना में तीन महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हो गए। घटना मखदुमपुर प्रखंड के वनावर पहाड़ी पर हुई। घायलों को मखदुमपुर और जहानाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

इसे भी पढ़ें: Vinesh Phogat CAS Hearing: भारतीय पहलवान Vinesh Phogat के मामले में सुनवाई, सिल्वर मेडल को लेकर सस्पेंस


यह घटना पवित्र सावन माह के चौथे सोमवार को हुई, जब मंदिर में आम तौर पर भीड़ बढ़ जाती है। मंदिर में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार रात से ही सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ थी। रात करीब एक बजे भगदड़ मची। मंदिर में मौजूद सभी लोग जान बचाने के लिए भागने लगे, जिससे दर्जनों लोग मंदिर परिसर में गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।


इससे पहले 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ में 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। भगदड़ बाबा नारायण हरि, जिन्हें 'भोले बाबा' के नाम से भी जाना जाता है, के नेतृत्व में आयोजित एक समागम में हुई। भगदड़ सत्संग (प्रार्थना सभा) के दौरान हुई, जिसमें हज़ारों लोग शामिल हुए थे। निजी तौर पर आयोजित इस कार्यक्रम को सब-डिवीज़नल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) से अनुमति मिली थी। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा था कि इस घातक घटना के पीछे भीड़भाड़ एक कारण थी।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के एक खेत में विद्युत करंट से तीन लोगों की मौत


यह दुखद घटना अभूतपूर्व नहीं है, क्योंकि भारत में मंदिरों और धार्मिक समारोहों में भगदड़ ने पिछले कुछ वर्षों में कई लोगों की जान ले ली है। इनमें से उल्लेखनीय हैं 2005 में महाराष्ट्र के मंधारदेवी मंदिर में हुई भगदड़, जिसके परिणामस्वरूप 340 से अधिक भक्तों की मौत हो गई थी, और 2008 में राजस्थान के चामुंडा देवी मंदिर में हुई त्रासदी, जिसमें कम से कम 250 लोग मारे गए थे। हिमाचल प्रदेश के नैना देवी मंदिर में एक धार्मिक सभा में 2008 में हुई एक और भगदड़ में 162 लोगों की जान चली गई थी।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम